Live
Search
Home > देश > केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने TMC नेता पर किया पलटवार, बोले- ‘बांग्लादेश की पीएम बन जाएं’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने TMC नेता पर किया पलटवार, बोले- ‘बांग्लादेश की पीएम बन जाएं’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने TMC सांसद सौगत रॉय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी को बांग्लादेश जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 28, 2025 17:41:46 IST

Central Minister Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने TMC सांसद सौगत रॉय ने बयान पर पलटवार किया है. दरअसल सौगत राय ने कहा था कि ममता बैनर्जी को बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश में पसंद किया जाता है. इस पर गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी बांग्लादेशी घुसपैठियों को साथ लेकर वहीं चली जाएं. बांग्लादेश जाकर वहीं की प्रधानमंत्री बन जाएं. उन्होंने आगे कहा कि हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे.

बांग्लादेश जाकर पीएम बन जाएं ममता बैनर्जी



गिरिराज सिंह ने कहा कि वो शुरू से ये कह रहे हैं कि ममता बनर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाती हैं. वे बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या करवाती हैं. गिरिराज सिंह ने सौगत रॉय के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर ममता बांग्लादेश में ज्यादा लोकप्रिय हैं, तो वो बंगाल को बख्श दें. वे बंगाल को छोड़कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर वहीं चले जाएं.

दिग्विजय सिंह पर दिया जवाब



वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की उस पोस्ट पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने BJP-RSS की संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने बीजेपी-आरएसएस की सराहना की या नहीं, उसकी कोई जरूरत नहीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं और राष्ट्रभक्तों की पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है. कांग्रेस नेहरू-इंदिरा के तलवे चाटने वालों की पार्टी है.

घर में रखें शस्त्र बयान पर बोले गिरिराज सिंह

वहीं उन्होंने घर में शस्त्र रखने वाली अपील पर जवाब देते हुए कहा कि हम हिंदू हैं और सनातन धर्म में शास्त्र ही नहीं शस्त्रों की भी पूजा की जाती है. हमारे देवी-देवता भी शस्त्र और शास्त्र दोनों के साथ दिखते हैं. ऐसे में उनके भक्तों को भी उस परंपरा का पालन करते हुए घर में शस्त्र रखना चाहिए. हमारे धर्म में शस्त्र और शास्त्र की परंपरा है, जो हमारे अंदर भी होनी चाहिए.

MORE NEWS