ADVERTISEMENT
होम / देश / ‘मोदी सरकार ने 58000 करोड़ …’, TMC सांसद के इस पोस्ट पर मंत्रालय ने दिया ऐसा जवाब मुंह छिपाने की नहीं मिलेगी जगह

‘मोदी सरकार ने 58000 करोड़ …’, TMC सांसद के इस पोस्ट पर मंत्रालय ने दिया ऐसा जवाब मुंह छिपाने की नहीं मिलेगी जगह

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : September 16, 2024, 6:08 pm IST
ADVERTISEMENT
‘मोदी सरकार ने 58000 करोड़ …’, TMC सांसद के इस पोस्ट पर मंत्रालय ने दिया ऐसा जवाब मुंह छिपाने की नहीं मिलेगी जगह

TMC MP Saket Gokhale ( टीएमसी सांसद साकेत गोखले)

India News (इंडिया न्यूज), TMC MP Saket Gokhale: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने सोमवार (16 सितंबर 2024) को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल 58,000 करोड़ रुपये की परियोजना में बदलाव करके वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के निर्माण की लागत में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। हालांकि इसके जवाब में रेल मंत्रालय ने टीएमसी सांसद गोखले के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस पर रेलवे मंत्रालय ने राज्यसभा सांसद से गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाना बंद करने को कहा है। 

टीएमसी सांसद ने पोस्ट में क्या लिखा था? 

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मोदी सरकार ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने के लिए ₹58,000 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किया है और ट्रेनों की संख्या घटाकर 133 कर दी गई है। उन्होंने कहा, “पहले जिस ट्रेन की लागत 290 करोड़ रुपये थी, उसकी लागत अब 436 करोड़ रुपये होगी। यह केवल एसी कोच वाली ट्रेन है, जिसे गरीब लोग वहन नहीं कर सकते हैं।” 

दक्षिण कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, अब इस टीम होगा‌ मुकाबला

रेलवे मंत्रालय ने क्या दिया जवाब? 

टीएमसी सांसद साकेत गोखले के दावे के जवाब में रेल मंत्रालय ने पोस्ट पर रिप्लाई किया है। जिसमें रेलवे ने सफाई देते हुए कहा है कि,  “कृपया गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाना बंद करें। ” किसी ट्रेन के कोच की संख्या से गुणा की गई प्रति कोच लागत ट्रेन की लागत के बराबर होती है।  स्लीपर परियोजना के लिए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रति कोच लागत सभी उद्योग मानकों से कम है। जिसका श्रेय पूरी खरीद प्रक्रिया में बरती गई पारदर्शिता को जाता है।

कुर्सी है या फिर है कोई डायन, जो बैठा उसका काम-तमाम कर सिर्फ कुछ ही घंटों में उतार देती है मौत के घाट?

रेलवे मंत्रालय का कहना है कि हमने लंबी ट्रेनें बनाने के लिए कोचों की संख्या 16 से बढ़ाकर 24 कर दी है, जिससे कॉन्ट्रैक्ट में कुल कोचों की संख्या स्थिर बनी हुई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रेन यात्रा की मांग बहुत ज्यादा है. शुरुआत के कॉन्ट्रैक्ट में 16 कोच वाली 200 ट्रेनें शामिल थीं, यानी कुल 3,200 कोच थे। मंत्रालय ने बताया कि बदले हुए कॉन्ट्रैक्ट में अब 24 कोच वाली 133 ट्रेनें शामिल हैं, यानी कुल 3,192 कोच हैं।

वसु ने इस श्राप के कारण पूर्व जन्म में लिया था इस देवता का अवतार, जानें क्यों लेना पड़ा मनुष्य रूप में जन्म?

Tags:

fake newsIndia newsmisinformationModi GovernmentNDA governmentRajya sabha MPsaket gokhaleTMCtmc mpvande bharatVande Bharat Express trainइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT