देश

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा के सरकारी आवास को खाली करने पहुंची टीम, TMC की पूर्व सांसद ने सौंपी चाभी

India News (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को दिल्ली में उनके सरकारी बंगला खाली करने के लिए संपदा निदेशालय ने एक टीम शुक्रवार को भेजी गई। जिसके बाद TMC की पूर्व सांसद ने सरकारी बंगले को खाली करते हुए, टीम को चाभी सौंप दी।

बता दें कि बीते दिन गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बंगला खाली करने के नोटिस को लेकर टीएमसी नेता की सुनावाई से इंकार कर दिया। महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगले को खाली करने केनोटिस को चुनौती देने वाली अपनी याचिका में स्वास्थय कारणों का हवाला दिया था। उन्होंने उच्च न्यायालय से आग्रह किया था कि अधिकारियों को उनके निष्कासन के बाद सरकारी बंगले से निकालनेसे रोका जाए।

कोर्ट ने क्या कहा?

इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति गिरीश कथपालिया ने कहा कि अदालत के समक्ष कोई विशेष नियम नहीं लाया गया है जो सांसदों के विधायक बनने से हटने के बाद उन्हें सरकारी आवास से बेदखल करने से संबंधित हो।

कोर्ट ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिकाकर्ता (मोइत्रा) के निष्कासन के मुद्दे के लंबित होने और सरकारी आवास खाली करने के लिए समय के विस्तार के मुद्दे के साथ अटूट रूप से जुड़े होने के मद्देनजर, इस तथ्य के साथ कि आज की तारीख में याचिकाकर्ता कोई अधिकार नहीं है, यह अदालत इस स्तर पर बेदखली आदेश के संचालन को रोकने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इच्छुक नहीं है। तदनुसार, आवेदन खारिज कर दिया जाता है।”

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago