संबंधित खबरें
बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार
केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए
BJP से आए इस नेता ने महाराष्ट्र में कांग्रेस का किया ‘बेड़ा गर्क’, इनकी वजह से पार्टी छोड़ गए कई दिग्गज नेता, आखिर कैसे बन गए राहुल के खास?
दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले एक बार चेक कर लीजिए, वरना…
'नेताओं के जाल में…', संभल में सीने पर पत्थर खाकर SP मुसलमानों से करते रहे अपील, Video देखकर सैल्यूट करने को खुद उठ जाएगा हाथ
'गोलीबारी नहीं, हत्या है', संभल हिंसा पर फट पड़े ओवैसी, 3 मुस्लिम युवकों जनाजे उठने पर कही ये बात
इंडिया न्यूज, पटना, (To Reduce The Stature Of Nitish Kumar) : नीतीश कुमार का कद कम करने के लिए षड्यंत्र किया गया जिसका आरसीपी दूसरा ‘चिराग मॉडल’ थे। उक्त बातें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के इस्तीफे बाद चल रही सियासी घमासान पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कही।
उन्होंने कहा कि पार्टी से मुझे आरसीपी सिंह के त्यागपत्र देने के बारे में कुछ नहीं कहना है। लेकिन आरसीपी सिंह ने जो कहा, उस पर मुझे आश्चर्य जरूर है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार का कद कम करने के लिए यह षड्यंत्र किया गया। जिसका समय रहते निराकरण कर लिया गया। समय आने पर इसका खुलाशा किया जाएगा।
ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह पर नीतीश कुमार ने खूब भरोसा किया। नीतीश कुमार ने उनकी पहचान बनाई। अब उसका प्रतिफल आप सबों के सामने है। आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे। वह हमेशा सत्ता के साथी रहे। इस बार सत्ता जाने की उनकी बौखलाहट दिखी। ललन सिंह के अनुसार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी बने नहीं, बल्कि नीतीश कुमार ने उन्हें बनाया।
मुझे भी नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। मैं जेडीयू का केयरटेकर हूं। ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के उस बयान को आड़े हाथ लिया, जिसमें उन्होंने जदयू को डूबता जहाज बताया था। ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता नहीं, दौड़ता जहाज है। नीतीश कुमार ने जहाज में छेद करने वाले को बाहर निकाल दिया है। ललन सिंह ने कहा कि एक चिराग तैयार था, दूसरा चिराग मॉडल तैयार हो रहा था।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी को जेडीयू की एबीसीडी भी पता नहीं। वे क्या जानते हैं समता पार्टी और जेडीयू के बारे में? आरसीपी सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर तंज कसते करते हुए ललन सिंह ने कहा कि माला लेकर गए और खुद पहन लिया। नीतीश कुमार भुंजा खाते हैं, इस पर भी उन्हें आपत्ति है।
ललन सिंह ने आरसीपी के बयान को लेकर पूछा कि अगर नीतीश कुमार काम नहीं करते हैं तो बिहार का इतना विकास कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को देर सबेर जाना था। उनका तन यहां था और मन कहीं और त्यागपत्र दे दिए, अब जहां मन करे, चले जाइए। अब आप स्वतंत्र नागरिक हैं। अब आप को पार्टी की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं है।
ललन सिंह ने कहा कि षड्यंत्र कैसे हुआ, कहां हुआ, हमें मालूम है। सब प्रमाण है। समय आने पर बताया जाएगा। जेडीयू सांसदों की बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे कोई जानकारी नहीं है मुझे। उन्होंने कहा कि एनडीए में आॅल इज वेल है।
केंद्र के साथ तालमेल को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव और उपराष्ट्रपति चुनाव में हम साथ रहे हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है। 2019 में नीतीश कुमार का निर्णय था कि हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगे।
देश में महंगाई के मुद्दे को राजद के उठाने को लेकर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी को लगता है यह जनता का मुद्दा है। उन्होंने उठाया है तो हम विरोध क्यों करें। ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोग नाव में छेद कर पानी घुसाना चाहते हैं। हम नीतीश कुमार के आभारी हैं कि उन्होंने साजिश पहचान ली और समय रहते इसका निराकरण कर लिया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शादी के छह साल बाद पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
ये भी पढ़े : टीनू वर्मा ने जब सैफ अली खान को मारा थप्पड, गैर-पेशेवर होने पर कही ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.