संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
India News (इंडिया न्यूज),Tobacco: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के संबंध में केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए रिमाइंडर जारी किया है। यूजीसी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तंबाकू मुक्त परिसर के लिए जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत सख्ती से पालन किया जाए। यूजीसी ने कहा, “उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुरोध है कि वे तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान (टीओएफईआई) मैनुअल और दिशा-निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करें और सुनिश्चित करें कि उनके परिसर तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों से मुक्त हों।”
मामले के संबंध में यूजीसी ने 11 सितंबर को एक पत्र जारी किया, जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को बताया गया कि युवाओं में तंबाकू की लत चिंता का विषय है। इस समस्या के समाधान की दिशा में तय हर नियम को सख्ती से लागू करना शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही यूजीसी ने छात्रों में ई-सिगरेट के बढ़ते प्रचलन पर भी चिंता जताई।
UGC ने ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 का उदाहरण देते हुए बताया कि 13 से 15 साल के 8.5 फीसदी छात्र अलग-अलग तरीकों से तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। हर साल 5500 से ज्यादा बच्चे तंबाकू के आदी हो जाते हैं। सर्वे में सामने आया कि भारत में करीब 14 फीसदी छात्र (13-15 साल) तंबाकू के आदी हो चुके हैं। इसके बाद शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाया गया और कुछ असर भी देखने को मिला, लेकिन छात्रों द्वारा तंबाकू का सेवन अभी भी चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू मुक्त परिसर के लिए दिशा-निर्देश बनाए थे और इसे हर संस्थान को भेजा गया है। तंबाकू मुक्त परिसर में वे संस्थान शामिल हैं, जिनमें परिसर के अंदर और बाहर (100 गज तक) तंबाकू उत्पादों का सेवन प्रतिबंधित है। संस्थानों ने इसके लिए व्यापक नीतियां बनाई हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.