India News (इंडिया न्यूज़), India Mumbai Meeting, मुंबई: आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की मुंबई में बैठक के पहले दिन रात्रिभोज में अनौपचारिक चर्चा के दौरान दलों के बड़े नेताओं के बीच चर्चा हुई। आज गठबंधन की तऱफ से रोडमैप पेश किया जाएगा। सबसे ज्यादा जिन चीजों पर चर्चा है वह है समन्वय समिति के गठन को मंजूरी देना। गठबंधन के प्रतीक चिन्ह को जारी करना जो आज किया जाएगा।

  • महत्वपूर्ण घोषानाएं होंगी
  • समन्वय समिति पर होगी चर्चा
  • प्रतीक चिन्ह होगा जारी

विपक्षी दिग्गजों ने आइएनडीआइए में शामिल होने के लिए कुछ दलों के आग्रह से लेकर सरकार द्वारा अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाने के बारें में चर्चा की। होटल ग्रैंड हयात में रात्रिभोज बैठक के बाद दिए गए संकेतों से साफ है आज बड़ा ऐलान होना वाला है।

समन्वय समिति की घोषणा

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की ओर से भोज दिया गया। आइएनडीआइए के 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति की घोषणा जा सकती है। बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रतीक चिन्ह जारी किया जाएगा। विपक्षी गठबंधन के संयोजक के नाम पर मंत्रणाओं का दौर जारी है, मगर इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है।

साझा न्यूनतम कार्यक्रम

विपक्षी दलों के संयुक्त राजनीतिक कार्यक्रम और आंदोलन की रूपरेखा पर भी सहमति बनने के संकेत हैं। इस संदर्भ में संयुक्त कार्यक्रमों, संचार व मीडिया रणनीति के संचालन के लिए एक समूह का गठन करने पर बातचीत हो रही है, साझा न्यूनतम कार्यक्रम देने के लिए एक समिति का गठन हो सकता है।

कई दल जुड़ेगे

विपक्षी गठबंधन ने दावा किया है कि पूर्वोत्तर के तीन दलों- असम जातीय परिषद, राजोर दल और आंचलिक गण मंच-भुइयां ने आइएनडीआइए में शामिल होने का अनुरोध किया है, जिस पर चर्चा की जा रही है। वही महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रीय दल में गठबंधन का हिस्सा बन सकते है।

ह भी पढ़े-