ADVERTISEMENT
होम / देश / आज DU के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त

आज DU के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 30, 2023, 8:02 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आज DU के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त

DU Centenary Ceremony

India News (इंडिया न्यूज़), DU Centenary Ceremony, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में आज शुक्रवार, 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह को लेक DU प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यूनिवर्सिटी में समारोह से संबंधित पोस्टरों को जगह-जगह पर लगाया गया है। खेल परिसर में आयोजित समारोह को रंग-बिरंगे फूलों के साथ सजाया गया है।

पीएम मोदी तीन भवनों की रखेंगें आधारशिला 

बता दें कि बारिश को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इससे निपटने के भी इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए थे। साथ ही परिसर के आस-पास आने वाले लोगों से पुलिसकर्मी पूछताछ करते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें। जिसमें एक कंप्यूटर केंद्र, एक अकादमिक ब्लॉक और भवन प्रौद्योगिकी संकाय शामिल हैं।

3 कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे पीएम मोदी

आने वाले दो सालों में तीनों भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। एक लोगो बुक सहित पीएम मोदी 3 कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे। जिसमें कई कॉलेजों तथा उनके आदर्श वाक्य के लोगो होंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समापन समारोह के लिए एक भव्य स्टेज तैयार किया गया है। जहां पर पीएम मोदी शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे।

पुलिस फोर्स तैनात

बता दें कि समापन समारोह में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। पुलिस फोर्स के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही समारोह में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV भी लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बिना पहचान पत्र के समारोह में किसी को भी अंदर जाने पर रोक लगाई गई है।

Tags:

delhi newsDelhi Universitydelhi university newsDUPM ModiPM Narednra ModiPrime Minister Narendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT