होम / देश / आज महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

आज महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 27, 2023, 10:59 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आज महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Maharashtra Weather Update

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Weather Update, मुंबई: महाराष्ट्र के कई इलाकों में इइन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों के उफान पर आ जाने के कारण बाढ़ की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुंबई, ठाणे और उपनगरों में इस बीच में भारी बारिश जारी है। इसके साथ ही विदर्भ और कोंकण समेत पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में आज भारी बारिश की संभावना जताई है।

राज्य में 4-5 दिनों में बारिश बढ़ने की उम्मीद

IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम विकसित हो चुका है। साथ ही इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की आशंका है। जिसके चलते महाराष्ट्र में अगले 4 से 5 दिनों में बारिश बढ़ने की उम्मीद है। वहीं आज दोपहर तक मुंबई में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

वहीं निजी प्राथमिक, सरकारी, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के अलावा सभी कॉलेज भी आज 27 जुलाई को बंद रहेंगे। मुंबई और कोंकण क्षेत्र में भी विभाग ने भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। कोल्हापुर, रायगढ़, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिले में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पुणे में भी IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूरे विदर्भ में भी आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मराठवाड़ा के कुछ जिलों समेत उत्तरी महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भंडारा जिले में भारी बारिश ने दी दस्तक

वहीं भंडारा जिले में एक सप्ताह की शांति के बाद बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। बीते 8 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से जिले में वातावरण काफी गर्म था। लेकिन रात में चानक तेज गर्जना के साथ तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जबकि सुबह वापस से तेजी से गर्मी का एहसास हो रहा था।

रत्नागिरी जिले में भारी बारिश की चेतावनी

इसके साथ ही रत्नागिरी जिले में भारी बारिश हुई है। जिसका असर जिले के जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। रात 11 बजे जारी हुई सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में जगबुड़ी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबकि 4 नदियां कोडावली, शास्त्री, काजली नदी और बाव नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने आज भी रत्नागिरी जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

Also Read:

Tags:

IMDLatest Weather UpdateMaharashtra newsMaharashtra RainMaharashtra WeatherMaharashtra Weather UpdateMumbaiMumbai NewsMumbai RainToday weather updateweather forecastWeather Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT