India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price: इस वक्त सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। हरी सब्जियों के साथ-साथ टमाटर के दामों में हुई वृद्धि से लोगों की थाली से सब्जी का स्वाद गायब होने लगा है। इस बारे में व्यापारियों का कहना है कि बारिश के चलते इस बार सब्जी की फसल बर्बाद हुई है। जिससे दाम में तेजी से उछाल आया है। बता दें, 80-120 रुपये किलो का भाव सुनकर लोग मुंह बिदकाएं, लेकिन इस जीभ को कैसे समझाएं।
120 रुपये प्रति किलो से पार पहुंचे टमाटर के दाम
देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से भी पार पहुंच गई है। इसके अलावा थोक मंडियों में इसके भाव 60 रुपये से 80 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। सब्जी के मार्केट वाले जानकारों का मनना है कि बीते एक हफ्तों के दौरान ही बाजार में टमाटर की कीमतें दोगुना और कहीं तो इससे भी ज्यादा तीन या चार गुना ज्यादा हो गए है।
टमाटर के अलावा अन्य सब्जी भी हुई महंगी
गौरतलब है कि टमाटर की कीमतों का आसमान छूता भाव सिर्फ दिल्ली या एनसीआर के क्षेत्रों में ही नहीं है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी बीते कुछ दिनों से दौरान टमाटर के साथ अन्य सब्जियां जैसे अदरक 300 रुपए किलो और धनिया 200 रुपए किलो हो गया है।
इस वजह से बढ़ रहे हैं सब्जियों के दाम
वहीं, सब्जियों के बढ़ते दामों के पीछे जानकारों का मानना है कि देश में पीछले कुछ दिनों पहले आया बिपरजॉय तूफान रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। बता दें कि इस तुफान की वजह से महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में टमाटर की फसल काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी। वहीं, दूसरी ओर बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के कारण भी टमाटर की फसल का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े-
- अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, रखी यह मांग
- मथुरा में 20 हजार के दो ईनामी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, जानिए