ADVERTISEMENT
होम / देश / Tragic Incident At Himachal सेल्फी ने ली जान, नहर में गिरकर कॉलेज के छात्र व छात्रा की मौत

Tragic Incident At Himachal सेल्फी ने ली जान, नहर में गिरकर कॉलेज के छात्र व छात्रा की मौत

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : February 22, 2022, 8:27 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tragic Incident At Himachal सेल्फी ने ली जान, नहर में गिरकर कॉलेज के छात्र व छात्रा की मौत

Tragic Incident At Himachal

Tragic Incident At Himachal

रमेश पहाड़िया, पांवटा साहिब :

Tragic Incident At Himachal हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले (Sirmour district) में सेल्फी लेते हुए कॉलेज के छात्र और छात्रा नहर में गिर गए। दोनों की मौत हो गई। हिमाचल व उत्तराखंड सीमा पर बह रही कुल्हाल नहर (Kulhal canal) में यह हादसा हुआ। छात्र डेविड यादव उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह और छात्रा सिमरन  राय नहर के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। डेविड यादव का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे का शिकार दोनों युवक व युवती पांवटा साहिब राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष (BSc first year) के छात्र थे।

घूमने निकले थे दोनों, सेल्फी लेते देखा गया

Tragic Incident At Himachal

उत्तराखंड की कुल्हाल चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा व छात्र परसों यानी रविवार को घूमने निकले थे। जानकारी के अनुसार लास्ट में उन्हें कुल्हाल नहर के समीप सेल्फी लेते देखा गया था। इसी से शक सच हुआ कि सेल्फी लेते दोनों नहर में गिर गए। सूचना के बाद कुल्हाल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने डेविड का शव नहर से बाहर निकाला। छात्रा की तलाश कल शाम तक जारी थी।

मामले की हर बिंदू से जांच जरूरी : छात्रा के पिता

सिमरन राय के पिता पिता हरिंदर नाथ राय ने मामले की हर पहलू से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, गहनता से जांच होना जरूरी है। लड़की के साथ कुछ गलत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। हरिंदर ने उत्तराखंड पुलिस से उचित जांच व नहर के पानी को रोक कर बेटी की तलाश करने की मांग रखी है।

जानिए क्या कहती है पुलिस

Tragic Incident At Himachal

कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों के नहर में गिरने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद नहर में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान डेविड यादव का शव बरामद कर लिया है, जबकि नहर में लापता छात्रा की तलाश जारी है।

Also Read : Himachal Accident तीन की मौत, तीन गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT