Live
Search
Home > देश > Late Running Train Status: भीषण ठंड ने डाला रेल सर्विस पर बुरा असर, देरी से चल रही हैं 74 ट्रेनें; कई डाइवर्ट

Late Running Train Status: भीषण ठंड ने डाला रेल सर्विस पर बुरा असर, देरी से चल रही हैं 74 ट्रेनें; कई डाइवर्ट

Late Running Train Status: घने कोहरे की वजह से कम विज़िबिलिटी की वजह से रेल सर्विस पर बुरा असर पड़ा है, अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली 74 से ज़्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 4, 2026 08:42:32 IST

Late Running Train Status: पूरे देश में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. कई राज्यों में कोहरा भी परेशानी खड़ी कर रहा है. कोहरे की वजह से ट्रांसपोर्टेशन, खासकर रेल ट्रैफिक भी रुका हुआ है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. पैसेंजर समय पर अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशनों पर लंबे समय तक इंतज़ार करने को मजबूर हैं. अभी 74 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं, और दो ट्रेनों का रास्ता बदला गया है.

ट्रेनें लेट

घने कोहरे की वजह से कम विज़िबिलिटी की वजह से रेल सर्विस पर बुरा असर पड़ा है, अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली 74 से ज़्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 6 घंटे से ज़्यादा लेट हैं जिससे बड़े टर्मिनल पर यात्रियों को परेशानी हो रही है. जहां 45 सुपरफास्ट एक्सप्रेस लेट है. वहीं 29 मेल एक्सप्रेस लेट है.

ये प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं घंटों लेट

  • 2417 प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटे 31 मिनट लेट
  • 12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट लेट
  • 12225 कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटा 16 मिनट लेट
  • 12367 विक्रम शीला एक्सप्रेस 33 मिनट लेट
  • 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 29 मिनट लेट
  • 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटा 32 मिनट लेट
  • 20507 राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटा 36 मिनट लेट
  • 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 2 घंटा 19 मिनट लेट
  • 15565 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 2 मिनट लेट
  • 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 13 मिनट लेट

MORE NEWS

 

Home > देश > Late Running Train Status: भीषण ठंड ने डाला रेल सर्विस पर बुरा असर, देरी से चल रही हैं 74 ट्रेनें; कई डाइवर्ट

Archives

More News