इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हवाई अड्डे पर गुरुवार को देर रात एक प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पायलेट ने मौके पर ही डैम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे पायलेट को लोगों को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। दुर्घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

सीएम बघेल ने जताया दुःख

इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 10 जून को होंगे राज्यसभा चुनाव, जानें नतीजों की तारीख?

यह भी पढ़ें: घर बनाने को आसान कर रहा मध्यप्रदेश का स्टार्टअप मेक माय हाउस डॉट कॉम, जानिए कैसे कर रहा काम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube