संबंधित खबरें
Atul Subhash केस में नया खुलासा, निकिता के भाई ने खोला चाचा का वो राज, बस 50 हजार रुपए में कट जाएंगे पाप?
Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर 'RSS की लाठी' पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई
मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार
Rahul Gandhi की इस हरकत से बुजुर्ग BJP सांसद का फटा सिर? वीडियो में सुनाया दर्द, अब कांग्रेस की खैर नहीं
हे भगवान! दर्दनाक तरह से लुटा नई दुल्हन का सुहाग, मेंहदी वाले हाथों से बीनने पड़े टुकड़े, कहानी सुनकर रो पड़ी इंसानियत
पचासों हिंदुओं को मौत के घाट उतरने वाले आतंकी के जनाज़े में पहुंचे कई बड़े नेता-अभिनेता, लोग बोले- 'देख लो हिंदुओं क्या'!
दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में सर्दियां पड़ने लगती है और पहाड़ी जगहों पर कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगती है सर्दी बर्फबारी होने के कारण कई कपल्स हिल स्टेशन के साथ-साथ राजस्थान जैसे शहर में भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। सर्दी के मौसम में राजस्थान का मौसम बेहद ही सुहावना हो जाता है इसलिए देश के कोने-कोने से कपल्स राजस्थान में घूमने के लिए पहुंचते हैं सर्दियों में अधिक ठंड न पड़ने की वजह से भी कपल्स राजस्थान को खूब पसंद करते हैं।
राजस्थान की एक ऐसी जगह जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको दौसा घूमने ज़रूर जाना चाहिए। दिसंबर के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। दौसा में ऐसी कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं जहां आप हमसफ़र के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। दौसा में आप चांद बावरी, माधोगढ़ किला, भंडारेज और लोत्वारा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
जयपुर या उदयपुर घूमने के लिए तो हर कोई जाते रहता है, लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में राजस्थान की किसी हसीन जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको बूंदी ज़रूर जाना चाहिए। शांत वातावरण और खुशनुमा मौसम आपकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं। बूंदी में आप अपने पार्टनर के साथ तारागढ़ फोर्ट, रानी की बावड़ी और चित्रशाला जैसी हसीन जगहों पर यादगार पल बिता सकते हैं। इसके अलावा बूंदी में आप सुख महल, मोती महल, बादल महल, हाथी पोल और 84 खम्भो की छतरी जैसी जगहों पर भी पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं।
राजस्थान का रणकपुर एक छोटा पर बेहद ही खूबसूरत शहर है। यह छोटा सा शहर एक नहीं बल्कि कई रोमांटिक जगहों के लिए भी प्रसिद्ध है। रणकपुर में पार्टनर के साथ हसीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ आप ऊंट सफाई का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप एक-एक बेहतरीन स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।दिसंबर के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.