इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने धमकी भरा पत्र जारी किया है। इस धमकी वाले पत्र में टीआरएफ ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा है। पत्र में टीआरएफ ने कहा है कि “वे यात्रा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन तीर्थयात्री तब तक सुरक्षित हैं जब तक कि वे कश्मीर मुद्दे में शामिल नहीं होंगे।”
अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू होने जा रही है और 11 अगस्त को समाप्त होगी। इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। बढ़ते श्रद्धालुओं चलते रामबन और चंदनवाड़ी में कैंप बड़े होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
तीर्थयात्रियों पर नज़र रखने के लिए बार-कोड सिस्टम के साथ RFID टैग और उपग्रह ट्रैकर्स का उपयोग किया जा रहा है। यात्रा के रास्तों और शिविर स्थलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ की 50 अतिरिक्त कंपनियों को शामिल किया गया है।
अमरनाथ यात्रा हमेशा से ही आतंकवादियों के निशाने पर रही है। आपको याद होगा कि साल 2000 में पहलगाम बेस कैंप में आतंकी हमले में 17 तीर्थयात्रियों समेत 25 लोगों की मौत हुई थी। जुलाई 2017 में यात्री बस पर हुए आतंकी हमले में सात तीर्थयात्री मारे गए थे।
अमरनाथ यात्रा को शांति और सुरक्षित तरीके से संपन्न करवाने के लिए गृह मंत्रालय अलर्ट है और इसके लिए खास तैयारियां भी की हैं। इसमें फुलप्रूफ सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आतंकी किस तरीके से खतरा पैदा कर सकते हैं। किसी भी आतंकी घटना को रोकने के सुरक्षा एजेंसियां पुख्ता इंतजाम कर रहीं हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में खुदाई के दावों को बताया अफवाह
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरंग हादसे के बाद फंसे सभी 10 मजदूरों के शव बरामद
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…