India news(इंडिया न्यूज़) Opposition Alliance:अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक दलों ने शुरु कर दी है। विपक्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार हटाकर खुद की सरकार बनाने के दावा कर रहा है। भाजपा के तरफ से भी, इसके जवाब में कहा जा रहा है कि 2014 और 2019 के तरह देश की जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। इंडिया गठबंधन के नेता पहले पटना फिर बेंगलुरु और अब मुम्बई में बैठक करने वाले है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधी स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । नीतीश के दिल्ली पहुचते ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में बयानवाजी का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता आलका लंबा ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटो पर तैयारी कर रही है। इसपर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि फिर मुंबई में होने वाली इंडिया की बैठक का क्या मायने है। हम बैठक में क्यो भाग लेंगे।
बुधवार को कांग्रेस ने बुलाई थी बैठक
बता दें कि बुधवार को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ट नेताओं ने भाग लिया। जिसमें दिल्ली के सभी सात लोकसभा सीटों पर संगठन को मजबुत करने पर बल दिया गया।
आप ने किया पलटवार
कांग्रेस द्वारा सभी सात सीटों पर तैयारी किय जाने वाली बात पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि अब हम मुम्बई में होने वाले इंडिया गठबंधन के बैठक में क्यो जाएंगे। पार्टी के आला अधिकारी इस पर निर्णय करेंगे। कांग्रेस और आम दमी पार्टी के बीच जारी इस बयानबाजी के बीच नीतीश कुमार भी दिल्ली में है, हंलाकि उन्होंने अभी इसपर कुछ बोला नहीं है। नहीं किसी विपक्षी नेताओं से मुलाकात किया है। माना जा रहा है कि नीतीश आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं से मिलकर इस पर बात कर सकते है। नीतीश कुमार जब से एनडीए से अलग हुए है, तभी से सभी विपक्षी दलों को एकजूट कर रहे है।
यह भी पढ़े
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…