Trade Deal: दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.
होने जा रही है बेहतरीन ट्रेड डील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय स्विटरलैंड के दावोस में हैं, जहां ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया है. इसके बाद राष्ट्रपति ने भारत के साथ चल रहे ट्रेड डील पर भी बात की.
उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह एक शानदार व्यक्ति है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.
अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टौरिफ लगाया गया है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ में से एक है.
दरअसल भारत और अमेरिका के बीच होने वाली व्यापार वार्ता रुक गई. इसके बाद ट्रंप नें अगस्त में भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ बढ़ा दिया था. इसमें भारत को रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया.