Live
Search
Home > देश > इस एक पिस्टल ने ना जाने कितने VVIP की खौल दीं खोपड़ियां, गोल्डी से लेकर लॉरेंस तक की पहली पसंद

इस एक पिस्टल ने ना जाने कितने VVIP की खौल दीं खोपड़ियां, गोल्डी से लेकर लॉरेंस तक की पहली पसंद

Zigana Pistol: जिगना पिस्टल वो पिस्टल है जो आज हर एक गैंगस्टर की पहली पसंद है. इसको तुर्की की TISAS कंपनी ने बनाया है. ये पिस्टल अब गैंगस्टर की पहली पसंद बन गई है.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 19, 2025 13:45:13 IST

Turkey Made Zigana: भारत में  बढ़ते अपराध ने मासूमों का जीना मुश्किल कर दिया है, इस अपराध की दुनिया में हर दिन एक नया गैंगस्टर पैदा हो जाता है. वहीं छोटी सी ही उम्र में उसके हाथ में पिस्टल दे दी जाती है. अपराध की दुनिया में दहशत कायम करने के लिए शूटर जिगाना पिस्‍टल से वारदात को अंजाम देते हैं. ताकि भौकाल भी कायम रहे. इस एक पिस्टल ने हर तरफ जमकर खूनखराबा किया है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, फिर माफिया अतीक अहमद और अब बाबा सिद्दीकी की भी हत्या इसी पिस्तौल से गोली मारकर की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, तुर्की निर्मित ज़िगाना पिस्तौल भारत में बहुत कम देखने को मिलती है. इसकी कीमत लगभग ₹500,000 से ₹800,000 तक है. काले बाज़ार में इसकी कीमत लगभग ₹120,000 से ₹140,000 तक है। लेकिन ये पिस्टल बदमाशों की पहली पसंद बन चुकी है. 

जानिए इस पिस्टल की खासियत 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जब लॉरेंस बिश्नोई की जितेंद्र गोगी से दोस्ती हुई तो उसने दोस्ती के तौर पर उसे जिगाना पिस्तौल तोहफे में दी थी. ज़िगाना पिस्तौल एक बार में 15 से 17 राउंड फायर कर सकती है. ज़्यादातर ज़िगाना पिस्तौल सीमा पार से भारत में तस्करी करके लाई जाती हैं. यही कारण है कि सीमावर्ती राज्यों के हथियार तस्करों को जिगना पिस्तौल तक आसानी से पहुंच मिल जाती है, जो नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में प्रवेश करती है.

कितने लोगों की ले गया जान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ सालों में ज़िगाना पिस्तौल गैंगस्टरों की पसंदीदा बन गई है. वहीं जांच एजेंसियों का कहना है कि इसे पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए पंजाब सीमा पर गिराया जाता है. वहीं नेपाल के रास्ते कार्गो के ज़रिए भी बड़ी मात्रा में इसकी तस्करी  होना आम बात है. हाल ही में गिरफ्तार हुए देश के सबसे बड़े हथियार सप्लायर सलीम पिस्टल ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ में ये राज खोला है कि उसने ही भारत में गैंगस्टरों को सबसे पहले जिगना पिस्टल सप्लाई की थी. तब से इस पिस्टल को लेकर गैंगस्टरों के बीच अलग ही पागलपन है या यूं कहें कि ये उनकी पसंदीदा पिस्टल बन गई है. खासकर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर इस हथियार का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?