संबंधित खबरें
भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता खो-खो विश्व कप का खिताब, फाइनल में नेपाल को हाराया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हमलावर नहीं जानता…
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में क्या है ऐसा, जो हार्ट अटैक के लिए साबित हो रही है रामबाण इलाज, आप भी नोट कर लें नाम!
EPFO ने अपने नियमों में किया ऐसा बदलाव, खुशी से उछल पड़ेंगें करोड़ों कर्मचारी, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर
दरगाह पर बकरों की कुर्बानी देने पर अड़े मुस्लिम, सिर पर उठा लिया पूरा शहर, जब पुलिस का चला डंडा तो दुम दबाकर भागते आए नजर
Noida Twin Tower Demolition: नोयडा के सेक्टर 93 स्थित ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। दोपहर ढाई बजे आज ये ट्विन टावर धराशाई हो जाएगा। दोमों टावरों को गिराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसे गिराने के लिए 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टावर के गिरने के बाद लोगों को सांस लेने में काफी तकलाफ हो सकती है। टावरों के धराशाई होने के बाद इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से इसे लेकर स्वास्थ्य संबंधी सलाह जारी कर दी गई है। इसमें यह बताया गया है कि ट्विन टावर ध्वस्तिकरण के दौरान आपको किन-किन स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
– शरीर में दर्द
– आंख, नाक और चेहरे में जलन
– खांसी आना
– जी मिचलाना
– नाक में जकड़न
– नाक बहना
– सीने में जकड़न
– अनियमित दिल की धड़कन
– पेट दर्द
जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
. घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
. पूरे फर्श को वेक्यूम क्लीनर या गीले पोछे के साथ अच्छी तरह से साफ करें।
. टावरों के ध्वस्तीकरण के बाद घर की सभी चादरों और तकिए कवरों को बदल दें।
. खाना और पानी पीने से पहले हाथ व पैर और नाखूनों को अच्छे से साफ कर लें।
. फेस मास्क के साथ-साथ आखों पर चश्मे का प्रयोग करें।
बता दें कि जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण यदि दिखाई दे, तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सीधे इन नंबर पर डॉ. टीकम सिंह- 9650826925 और डॉ उबैद- 9415519773 पर इसकी सूचना दें।
. टावरों के ध्वस्तीकरण के दौरान और उसके कुछ बाद देर तक सभी खिड़की और दरवाजों को पूरी तरह से बंद रखें।
. हाथ, पैर और नाखूनों को बना साफ किए खाना-पानी न पियें।
. बाहर खाना खाने से बचें।
. अपने नाखूनों को दांत से न काटें।
. घूमने-फिरने से भी बचें।
. सैर करने से बचें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.