संबंधित खबरें
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
'बटेंगे तो कटेंगे' हुआ पुराना…कुंभ में आया हिंदुत्व का नया नारा, चारों तरफ लग रहे झमाझम पोस्टर
इंडिया न्यूज, मुंबई :
Twist in Aryan Khan Drugs Case: 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। केस में पंच गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं। प्रभाकर ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आपस में बात करते सुना था कि, ‘आप 25 करोड़ रुपए का बम डाल दो। चलो 18 करोड़ में सौदा तय करते हैं और समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए दे देते हैं’। एनसीबी पर ये आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगॉर्ड बता रहा है।
प्रभाकर ने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 करोड़ रुपए में से 8 करोड़ रुपए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में साथ में बात करते देखा था।
प्रभाकर ने आगे कहा कि इसके बाद केपी गोसावी ने उसे फोन किया था और पंच बनने के लिए कहा था। एनसीबी ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए। प्रभाकर ने ये भी दावा किया है कि उसने 50 लाख रुपए के दो बैग गोसावी को दिए हैं। प्रभाकर ने कहा कि 1 अक्तूबर को रात 9 बजकर 45 मिनट पर गोसावी ने फोन कर 2 अक्तूबर को साढ़े सात बजे तक तैयार होकर एक स्थान पर आने को कहा था। साथ ही गोसावी ने उसे कुछ तस्वीरें दी थीं और ग्रीन गेट पर उन लोगों की पहचान करने को कहा था जो उस तस्वीर में दिख रहे थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.