संबंधित खबरें
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
Manmohan Singh की खातिर PM Modi ने पाकिस्तान को दिखाई थी उसकी औकात, मांगनी पड़ी थी माफी, कांप गए थे वजीरे आजम
'अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…', छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मनमोहन सिंह की अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन
पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार क्यों नहीं होगा आज? सामने आई देरी की बड़ी वजह
इंडिया न्यूज। Twitter Bot Accounts: एलन मस्क जो टेस्ला के सीईओ हैं ने ट्विटर खरीदने की डील रोक दी है। इसके पीछे कारण है बॉट अकाउंट्स। एलन मस्क और ट्विटर के बीच अब बॉट अकाउंट्स रोड़ा बन गए हैं। वहीं ट्विटर ने साफ किया है कि बॉट अकाउंट्स 5 फीसदी से भी कम हैं। दुनिया में ट्विटर के 21.7 करोड़ यूजर्स हैं।
दूसरी तरफ मस्क भी अड़े हुए हैं कि अगर बॉट अकाउंट्स 5 फीसदी से कम हैं तो इसकी पुष्टि की जाए। इसके बाद ही वे डील को आगे बढ़ाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि एलन मस्क इस डील से भी किनारा कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स कैसे आए और ये क्या होते ?
ये एक प्रकार के स्वयं संचालिक अकाउंट्स होते हैं। यह भी आपको बता दें कि ये ट्विटर पर ट्वीट करते हैं जैसे इंसान करते हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटेड अकाउंट होने के कारण वे किसी यूजर को लाइक, फॉलो और रीट्वीट भी कर सकते हैं। एलन मस्क को लगता है कि ट्विटर पर इन अकाउंट्स की संख्या 90 फीसदी हो सकती है।
ट्विटर के पास बॉट अकाउंट्स से निपटने के लिए पॉलिसी है। ट्विटर स्पैम की अनुमति नहीं देता है। ऐसा पाए जाने पर या संदिग्ध अकाउंट को लॉक कर दिया जाता है। इसको वापस प्राप्त करने के लिए या संचालित करने के लिए फोन नंबर या रिकैप्चा मांगा जाता है, जो बॉट नहीं कर सकते। हाल के ही दिनों में ट्विटर ने सैकड़ों स्पैम अकाउंट बैन किए थे।
मस्क ने साफ कहा था कि वे ट्विटर को विश्वसनीय बनाने के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए वे स्पैम पर नकेल कसेंगे ताकि इंसान इस पर खुलकर अपने विचार प्रकट कर सकें। स्पैम आटो जेनरेटेड होते हैं और वे प्रचार प्रसार के लिए काम करते हैं, जिससे नुकसान हो रहा है।
ट्विटर के सबसे अधिक शेयर एलन मस्क के पास हैं। उनके पास ट्विटर के 9.2 शेयर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं वैनगार्ड ग्रुप। इस ग्रुप के पास 8.8 शेयर हैं। तीसरे नंबर पर मॉर्गन स्टेनली के पास 8.4, ब्लैक रॉक के पास 6.5, स्टेट स्ट्रीट कॉप के पास 4.5 और जैक डॉर्सी के पास ट्विटर के 2.3 शेयर हैं।
ये भी पढ़ें : क्या है मंकी पॉक्स, ब्रिटेन के बाद अमेरिका के समलैंगिकों में मिले ज्यादा केस
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.