इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों में एक पाकिस्तान का रहने वाला और एक स्थानीय आतंकी है। सूचना के बाद सीआरपीएफ, सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस कुलगाम के देवसर इलाके में संयुक्त अभियान चलाया था। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने यह जानकारी दी।

आज तड़के हुई मुठभेड़ खत्म : आईजी विजय कुमार

आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने बताया कि देवसर के चीयान नामक इलाके में आज तड़के आतंकियों के साथ मुठभेड़ खत्म हुई। मारे गए एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान निवासी हैदर के रूप में हुई है। वह लश्कर का कमांडर था। आईजी ने बताया कि दूसरा आतंकी स्थानीय है और उसकी पहचान शहबाज शाह के रूप में हुई हैद्ध वह कुलगाम का रहने वाला था।

कल रात मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना

आईजी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात कुलगाम पुलिस को देवसर के चीयान में आतंकियों के छिपे होने की रिपोर्ट मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार तड़के क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। काफी मशक्कत के बाद दोनों को ढेर कर दिया गया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: राजौरी में फिर संदिग्ध धमाका, यूपी का दंपती जख्मी Blast At Kotranka of Rajouri District In Jammu Kashmir

यह भी पढ़ें:  पंजाब के Tarn Taran में सीमा पर 3.5 किलो आरडीएक्स बरामद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube