इंडिया न्यूज, भोपाल:
Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब राज्य में राजगढ़ जिले (rajgarh district) के करेड़ी गांव (kareri village) में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया है। कल इस मसले ने बड़ा रूप ले लिया और एक पक्ष ने गांव के सरपंच रहे मोहन वर्मा व उनके भाई हुकुम वर्मा पर लोकल बस अड्डे पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात से आक्रोशित भीड़ ने हमला करने वाले पक्ष के घर व कार को आग लगा दी।
अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार करेड़ी गांव के सरपंच रह चुके मोहन वर्मा, अल्लाह वेली और हुकुम वर्मा के परिवारों में कई साल से झगड़ा चल रहा है। हुकुम वर्मा मोहन वर्मा के भाई हैं। चश्मदीद का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच अरसे से खरीद व बिक्री को लेकर विवाद है। कल जमीन को लेकर मोहन वर्मा और अल्लाह वेली पक्ष के लोगों के बीच सुनवाई हुई। इसी दौरान मोहन वर्मा और हुकुम वर्मा पर सामने के लोगों ने सबमशीन गन व तलवार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मोहन वर्मा को लगभग 20 टांके लगे हैं। वारदात के बाद गांव में उग्र हुई भीड़ ने अल्लाह वेली पक्ष के घर व उसकी एक कार को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भीड़ ने गांव में पथराबाजी शुरू कर दी।
सूचना के बाद जब पुलिस गांव पहुंची और घर और कार में लगी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया तो भीड़ और उग्र हो गई और उसने पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जताई। इसके बाद भीड़ का गुस्सा पुलिस के वाहनों परा फूटा। प्रदर्शनकारियों ने राजगढ़ कोतवाली के वाहनों के अलावा पुलिस की अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ कर की।
घटना के विरोध में जमा हुई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। देर रात तक गांव में एसपी प्रदीप शर्मा व कलेक्टर हर्ष दीक्षित सहित भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…