होम / देश / Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को दिया ऑफर, मचा सियासी बवाल

Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को दिया ऑफर, मचा सियासी बवाल

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 9, 2024, 12:43 am IST
ADVERTISEMENT
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को दिया ऑफर, मचा सियासी बवाल

India News (इंडिया न्यूज), Uddhav Thackeray: बीजेपी की पहली सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं है। जिसको लेकर उद्धव गुट कई बार अपने बयानों के जरिए बीजेपी पर निशाना साध चुका है। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते नजर आ रहे हैं।

उद्धव ठाकरे ने दिया प्रस्ताव

बता दें कि, धाराशिव में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘नितिन जी, बीजेपी छोड़ दीजिए, इस्तीफा दीजिए, खड़े रहिए… हम आपको महाविकास अघाड़ी से जिताएंगे।’ आगे बीजेपी को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र ने कभी भी दिल्ली के सामने सिर नहीं झुकाया है। छत्रपति शिवाजी महाराज भी आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बोला हमला

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर करने पर आश्चर्य व्यक्त किया। नागपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे नितिन गडकरी 2014 से भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं।

Also Read:-  एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, पहाड़गंज में चैन स्नैचरों को धर-दबोचा

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘जुमला’ (फर्जी वादे) का नाम बदलकर ‘गारंटी’ कर देना चाहिए।” उद्धव ठाकरे की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महायुति की ओर से सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं है।

आज महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, अजित पवार, राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता अमित शाह से महाराष्ट्र पर चर्चा करेंगे। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव और सीट बंटवारे को लेकर क्या चर्चा होती है यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा।

Also Read:- India-US Relation: दोस्ती को मिलेगी नई दिशा, भारत-अमेरिका संबंध पर बाइडन का बयान

Tags:

India newsLok Sabha Elections 2024Maharashtra PoliticsMVANitin Gadkarisupriya suleUddhav Thackeray

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT