देश

Ujjain Rape Case:12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म मामले की गुत्थी उलझी, लड़की बार-बार बदल रही थी ऑटो, SIT की टीम खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain Rape Case: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर एसआईटी टीम लगातार जांच करने में लगी है। अबतक के जांच में पता चला कि नाबालिग अपने घर वालों से नाराज होकर ट्रेन से उज्जैन आई थी। जिसके बाद बस स्टैंड से लड़की ने चार-पांच ऑटो बदला। बता दें कि एसआईटी टीम सीसीटीवी फूटेज की मदद से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है।

  • घर वालो ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था
  • सतना जिले के जैतपुर की रहने वाली नाबालिग

सतना जिले की रहने वाली नाबालिग

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की सतना के जैतपुर की रहने वाली बताई जा रही है। पिछले 24 सितंबर को जैतवारा से गायब होने के बाद घरवालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस लड़की तलाश में लगी थी। पुलिस को बस स्टैंड से मिली फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इस मामले को लेकर उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की गुत्थी सुलझाई जा रही है। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है।

पांच अलग ऑटो बदला

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अब ऑटो चालकों से पूछताछ करने में जुटी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में मिले ऑटो नंबर के आधार पर ऑटो चालकों की खोज की जा रही है। फुटेज से यह बात पता चला है कि लड़की तीन बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। जिसके बाद वो 3:15 में बस स्टैंड से ऑटो पर सवार होकर वहां से निकली। जिसके बाद लड़की ने लगभग पांच ऑटो को बदला। पुलिस ने पांचो ड्राइवरों के फुटेज को निकाल कर तलाश करना शुरु कर दिया है।

सरकार पर उठ रहे सवाल

इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला करने में लगी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ,रणदीप सुरजेवाला और कमलनाथ समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। सरकार के खिलाफ जगह-जगह पर प्रदर्शन भी जारी है।

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि 12 साल की लड़की के साथ बर्बरतापूर्वक रेप किया गया। लड़की निर्वस्त्र अवस्था में आठ किलोमीटर ढाई घंटे तक पैदल घर-घर जाकर मदद मांगती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। यहां तक कि वह बेहोश हो गई तो किसी ने उसको देखा और पुलिस को क़ॉल की गई और एफआईआर दर्ज की गई। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।”

Also Read:

 

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

पटना विश्विद्यालय को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात, मिलेगी 100 करोड़ रुपये की राशि, PU का बदलेगा भविष्य

India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…

55 minutes ago

महाकुंभ को लेकर अफसरों को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम, अब 30 दिसंबर तक पूरे करने होंगे काम

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…

1 hour ago

युवाओं के लिए दिल्ली BJP का बड़ा दांव,10 हजार लोगों को नौकरी देने का है संकल्प

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…

2 hours ago

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान,’दिल्लीवालों का हक नहीं छीनने देंगे’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…

3 hours ago