इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ukraine Crisis Today Updates प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यूक्रेन व वहां किसी तरह पड़ोसी देशों रोमानिया व हंगरी आदि के बॉर्डरों पर फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी-17 टांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आज तड़के रोमानिया रवाना हो गया। विमान ने सुबह चार बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी।
युक्रेन व रूस के बीच जारी जंग से बढ़ी चिंताओं पर कल दिन में और फिर रात को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग की गई थी और इस दौरान वायुसेना को भी केंद्र सरकार के आपरेशन गंगा जुड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत वायुसेना ने सी-17 एयरक्राफ्ट रोमानिया भेजा।
वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर पहले भी भारतीय नागरिकों को संकट से निकालने के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा चुका है। अफगानिस्तान में अशांति के दौरान 640 लोगों इसी एयरक्राफ्ट के जरिये भारतीय वायुसेना काबुल से दो बार एयरलिफ्ट किया था। भारत के पास 11 सी-17 ग्लोबमास्टर विमान हैं। इस विमान का बाहरी ढांचा इतना मजबूत है कि इस पर राइफल और छोटे हथियारों की फायरिंग का कोई असर नहीं होता है।
Ukraine crisis : जब हिमाचल के छात्रों ने 6 किमी भूखे-प्यासे पैदल चलकर पकड़ी ट्रेन
बता दें कि सी-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) एक बार में 300 से 400 लोगों को लाने की क्षमता है। अब तक भारत सरकार की ओर से शुरू किए आॅपरेशन गंगा के तहत निजी एयरलाइंस जैसे इंडिगो, स्वाइसजेट व एयर इंडिया आदि भारतीय छात्रों को यूक्रेन से लाने का काम कर रही हैं।
पिछले दो दिन में कई विमान रोमानिया व हंगरी भेजे गए। कल विभिन्न उड़ानों से 616 भारतीय नागरिकों को युक्रेन संकट से निकालकर स्वदेश लाया गया। विदेश सचिव श्रृंगला के अनुसार भारतीयों को निकालने के लिए रोमानिया व बुडापेस्ट के एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। अब स्लोवाकिया व पोलैंड के एयरपोर्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…