संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
इंडिया न्यूज, मास्को:
Ukraine Defence Ministry Claims रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन ने दावा किया है उसने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है। मास्को से शांति वार्ता की अपील के बीच यूक्रेन रक्षा मंत्रालय (Ukraine Defence Ministry) ने यह दावा किया है। उसने कहा है कि कल से अब तक रूस सेना के 1,000 से अधिक जवान उनकी सेना ने मार गिराए हैं। इसी के साथ रूस भी यूक्रेन सेना के सैनिकों द्वारा सरेंडर करने का दावा कर रहा है। यूक्रेन रक्षा मंत्रालय, Ukraine say, We killed more than 1000 Russian soldiers
रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन सेना के 150 से ज्यादा जवानों ने उसके समक्ष आत्मसमर्पण किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस बात का दावा किया है। उसने कहा है कि यूक्रेन सेना के अब तक रूस ने सात रॉकेट सिस्टम, 18 टैंक और 41 मोटर वाहन नष्ट कर दिए हैं। मंत्रालय ने इस बात की भी पुष्टि की है कि यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु उर्जा संयंत्र पर रूस ने अपना कब्जा कर लिया है। 36 साल पहले इस प्लांट में बड़ा परमाणु हादसा हुआ था।
यूरोपीय संघ (EU) ने रूस की यूक्रेन पर दो दिन से सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उसने कहा है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में ‘नाजियों’ जैसा बर्ताव कर रहे हैं। गौरतलब है यूक्रेन ने रूस से बातचीत के जरिये मसले का समाधान निकालने की इच्छा जताई है पर रूस से इसके लिए शर्त रखी है कि पहले यूक्रेन की सेना सरेंडर करे तभी बातचीत हो पाएगी। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस की ओर से इस शर्त की जानकारी दी।
इस बीच संकट में घिरे यूक्रेन को एस्टोनिया (Estonia) की ओर से हथियार सप्लाई किए जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार इस देश नपे विमान रोधी सामग्री के साथ ही यूक्रेन को टैंक-रोधी मिसाइलें भेजी हैं। एस्टोनिया रक्षा मंत्रालय के महासचिव कुस्ति सालम ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, हम युक्रेन के लिए चिकित्सा उपकरण के अलावा 25 हजार सूखे भोजन और व्यक्तिगत उपकरण भेज रहे हैं। गोला-बारूद, अतिरिक्त मिसाइल और विमान भी कीव को मुहैया करवा रहे हैं।
एस्टोनिया के साथ ही इजरायल ने भी यूक्रेन को मदद भेजने की पेशकश की है। इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से आज बात की और अपने देश की तरफ से उन्हें मानवीय सहायता उपलब्ध की पेशकश की है। नफ्ताली बेनेट ने लड़ाई के जल्द खत्म होने की उम्मीद भी दोहराई है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह इन मुश्किल दिनों में यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं।
Also Read : Biden Warns Russia : पुतिन ने युद्ध चुना है अब वे और उनका देश नतीजा भुगतेंगे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.