Ukraine Russia War Live Update
इंडिया न्यूज, कीव:
Ukraine Russia War Live Update यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत कर रूस के खिलाफ बड़ी व ठोस कार्रवाई की अपील की है। जेलेंस्की ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने बाइडेन से रूस के खिलाफ पाबंदियां जारी रखने के अलावा उनके देश के लिए वित्तीय मदद व सुरक्षा पर चर्चा की है। इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन पर युद्ध रोकने के लिए रूस पर बड़े एक्शन की अपील की।
मूलभूत सुविधाओं की कमी, कीव, चेर्निहिब व खार्किव में लगातार हमले
गौरतलब है कि रूस पिछले कुछ दिन से यूक्रेन की राजधानी कीव व यूक्रेन के अन्य मुख्य शहरों की घेराबंदी किए हुए है। वह लगातार बमबारी के साथ गोलीबारी कर रहा है और लोग दहशत में हैं। अब तो आम लोगों को मूलभूत चीजें भी पर्याप्त मात्रा में नसीब नहीं हो रही हैं। लगातार हमलों व घेराव के कारण यूक्रेन के शहरों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई रुक गई है। नतीजतन स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीव, चोर्निहिब व खार्किव और ओडेसा समेत कई शहरों को घेरकर रूस सेना एक सप्ताह से लगातार हमले कर रही है।
गंभीर मानवीय संकट की आशंका, 15 लाख लोग देश छोड़कर गए
यूक्रेन पर रूस की निरंतर सैन्य कार्रवाई के चलते मानवाधिकार संगठनों ने वहां गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न होने की आशंका जताई है। हालात सुधरता न देखकर यूक्रेन से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं। यह संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। लगभग यूक्रेन से अब तक 15 लाख देश छोड़ चुके हैं।
बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए लंबा सफर तय करने पर मजबूर हैं। यूक्रेन के जिन शहरों की रूसी सेनाओं घेराबंदी कर रखी है वहां हवाई हमलों से सावधान करने वाले मकसद से दिन-दात अलर्ट के सायरन बजते रहते हैं। यूक्रेन सेना अब बेबस हो गई और शहरों पर कब्जा बनाए रखना उसके लिए कठिन डगर हो गया है।
Also Read : Russia Ukraine War Live Updates : रूस के हमले के बाद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग