होम / Uma Bharti: बाबरी विध्वंस के बाद भी.., उत्तर प्रदेश में मिली हार पर बीजेपी नेता उमा भारती ने विपक्ष को दिया करारा जवाब-Indianews

Uma Bharti: बाबरी विध्वंस के बाद भी.., उत्तर प्रदेश में मिली हार पर बीजेपी नेता उमा भारती ने विपक्ष को दिया करारा जवाब-Indianews

Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 30, 2024, 10:06 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Uma Bharti: भाजपा नेता उमा भारती ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है। आपको बता दें कि लोकसभा 2024 के नतीजों ने सभी को हैरान कर रखा है चाहे बात करें बीजेपी की या फिर विपक्ष दलों की। इस बीच उत्तर प्रदेश में मिला हार पर लगातार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं जिसका जवाब उमा भारती ने दिया है। उन्होंने अपने बयान में क्या कहा, हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।

CV Anand Bose: दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में भी गवर्नर और सीएम के बीच घमासान, ममता के खिलाफ आनंद बोस ने उठाया बड़ा कदम-Indianews

विपक्ष पर साधा निशाना 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार पर सवाल किया गया तो उमा भारती ने कहा, कि “उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए मोदी और योगी को दोष देना ठीक नहीं है। छह दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा ढहाए जाने के बाद भी भाजपा हारी थी। इसके बावजूद हमने अयोध्या में राम मंदिर को अपने एजेंडे से नहीं हटाया…हमने अयोध्या को कभी वोट से नहीं जोड़ा। इसी तरह अब हम मथुरा-काशी (धार्मिक स्थलों पर विवाद) को भी वोट से नहीं जोड़ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय की प्रकृति को समझने की जरूरत है जो सामाजिक व्यवस्था को धर्म से नहीं जोड़ता।

Mann ki Baat: आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात की शुरुआत, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा-Indianews

हर रामभक्त बीजेपी को करेगा वोट- उमा भारती 

भाजपा नेता ने दावा किया, कि “यह इस्लामिक समाज है जो सामाजिक और धार्मिक व्यवस्था को जोड़कर काम करता है। इसलिए वे सामाजिक व्यवस्था के अनुसार वोट करते हैं।” भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नतीजों का यह मतलब नहीं है कि लोगों की भगवान राम के प्रति भक्ति कम हो गई है। उन्होंने कहा, “हमें इस बात का अहंकार नहीं होना चाहिए कि हर राम भक्त भाजपा को वोट देगा। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि जो हमें वोट नहीं देता, वह राम भक्त नहीं है। चुनाव परिणाम केवल और केवल लापरवाही का नतीजा है और कुछ नहीं।”

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT