India News (इंडिया न्यूज),  Uma Bharti: लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने का समय बचा है। इससे पहले मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले दो साल चुनाव नही लड़ेंगी। उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि काफी लंबे समय से चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप रही हूं। अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोंकना चाहती हूं।

Also Read: तेंदुए को कमरे में घुसते देख 13 साल के बच्चे ने कर लिया बंद, जानें फिर क्या हुआ

गंगा जी की स्वच्छता

उन्होंने आगे कहा कि 2 साल में गंगा जी के स्वच्छता और निर्मलता को जो काम शुरु किए है उन्हें अब मैं पूरा करुँगी। साथ उन्होंने यह भी साफ कहा कि जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी लेकिन लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिख दिया था। उन्हें बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी। मैंने कहा था इस सम्बंध सबको बता दें, मुझे लगा था वो इस संबंध में बयान जारी करेंगे।

Also Read: टीएमसी विधायक तापस रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

पार्टी के अंदर सब ठीक?

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता Uma Bharti ने पार्टी के अंदर कलह का संकेत देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मेल कर करके स्पष्ट किया कि वह सार्वजनिक करे कि मैं चुनाव नही लड़ूंगी, यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो में पत्र सार्वजनिक करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्र में मोदी जी से छोटी हूं पर पार्टी में ज्यादा वरिष्ठ हूं।

Also Read: कश्मीर की जनता से पीएम मोदी ने किया खास वादा, देश का मुकुट बताते हुए कही ये बात