Under Construction Building Fell in Ajmer
इंडिया न्यूज, अजमेर:
Under Construction Building Fell in Ajmer राजस्थान के अजमेर में एक निर्माणाधीन इमारत धराशाई हो गई। जिसके कारण काम कर रहे करीब एक दर्जन मजदूर मलबे में दब गए हैं। अजमेर केकड़ी में हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि बिल्डिंग गिरते ही एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते काम कर रही लेबर इसकी चपेट में आ गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए अपने स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया और चार लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया। लोगों का कहना है कि अभी भी मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए हैं।
तीसरी मंजिल की छत गिरी, मौके पर पहुंची पुलिस
हादसा घटित होने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस (Rajasthan Police) की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों ने पुलिस की सहायता करते हुए बचाव कार्य में तेजी लाई। इसके बाद प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि तीसरी मंजिल की छत गिर जाने से यह हादसा हुआ है। उस समय थर्ड फ्लोर का लेंटर डाला जा रहा था।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
बचाव दल ने चार लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मौके पर दमकल विभाग (fire department) के अलावा पुलिस के साथ स्थानीय लोग राहत- बचाव की कमान संभाले हुए हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।