संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
UNGA Meeting पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जिस भारत की बेटी ने संयुक्त राष्टÑ महासभा (यूएनजीए) में करारा जवाब दिया है वह 2012 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं। स्नेहा दुबे नाम की इस बेटी ने यूएनजीए में कश्मीर का राग अलापने पर पाक पीएम को शुक्रवार को तगड़ी फटकार लगाई। स्नेहा वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली सचिव हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गोवा से की है। इसके बाद उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की और अंत में दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्कूल आॅफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमफिल किया।
स्नेहा दुबे 12 वर्ष की उम्र से ही आईएफएस में शामिल होना चाहती थीं। वर्ष 2011 में अपने पहले प्रयास में ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास कर लीं। घूमने-फिरने की शौकीन स्नेहा का मानना है कि आईएफएस आॅफिसर बनने से उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का बेहतरीन मौका मिला है। स्नेहा अपने परिवार में सरकारी सेवाओं में शामिल होने वाली पहली हैं। उनके पिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं जबकि उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं।
विदेश सेवा के लिए चुने जाने के बाद स्नेहा दुबे की पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी। फिर अगस्त 2014 में उन्हें मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास भेज दिया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे, जहां वह पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेर सकते हैं।
स्नेहा ने कश्मीर राग अलापने पर इमरान को दिए जवाब में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकवादी बेरोक-टोक आ जा सकते हैं। वह आग को भड़काने वाला है जबकि खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करने का दिखावा करता है और पूरी दुनिया को उसकी नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि पाक आतंकवादियों को पालता है। स्नेहा कहा, पाकिस्तान के नेता द्वारा भारत के आंतरिक मामलों को विश्व मंच पर लाने और झूठ फैलाकर इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के एक और प्रयास के प्रत्युत्तर में हम जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्नेहा दूबे ने कहा, इस तरह के बयान देने वालों और झूठ बोलने वालों (इमरान खान) की सामूहिक तौर पर निंदा की जानी चाहिए। ऐसे लोग अपनी मानसिकता के कारण सहानुभूति के पात्र हैं। उन्होंने कहा, हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है। जबकि पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल अपने पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे। क्षेत्र और वास्तव में पूरी दुनिया को उनकी नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा है।
Read More : Pak PM Address at UNGA इमरान को उल्टा पड़ा भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का दांव
Read More : नहीं सुधर रहा Pakistan, Indian Border में फिर की गंदी हरकत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.