India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड पर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाएं चल रही है। कुछ विशेष धर्म को छोड़ कई लोग इसके समर्थन में है। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समान नागरिक संहिता का खुल के समर्थन करते आए है। एक बार भी उन्होंने इसका पूरजोर समर्थन किया। जिसके बाद उनके बयान पर पलटवार करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने राज्पाल पर तंज कसते हुए कहा कि राज्यपाल को पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उनको(आरिफ मोहम्मद खान) राज्यपाल होकर किसी एक सरकार की प्रशंसा नहीं करनी चाहिए। बल्कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए तब बीजेपी की प्रशंसा करें।”
ucc पर आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा
बता दें कि बीते दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हुए कहा था कि यूसीसी किसी एक धर्म के लिए नही है। अगर कोई अपनी चिंताएं व्यक्त करता है तो उन्हें करना चाहिए। UCC पर जो भी लोग कह रहे हैं उनको कहने दीजिए।
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने किया खास ट्विट, भारतीय वैज्ञानिकों की सफलातओं का किया जिक्र