संबंधित खबरें
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Union Budget 2022 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट (Union Budget)पेश करेगी। यह उनका चौथा बजट होगा। हमेशा की तरह टैक्सपेयर्स (taxpayers) को इस बार राहत की उम्मीद है। कुछ विश्लेषक भी इस बात को मानते हैं कि करदाताओं को इस बार केंद्रीय बजट में राहत मिलेगी। हालांकि, 2014 के बाद से आयकर स्लैब में कोई चेंज नहीं की गई है। इसलिए करदाताओं को इस दफा राहत की ज्यादा उम्मीद है।
विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मूल छूट सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए वर्तमान में मूल छूट सीमा 3 लाख रुपए है। इसे इस बार के बजट में 3.5 लाख रुपए किए जाने की उम्मीद है। वहीं शीर्ष आय स्लैब जो मौजूदा समय में 15 लाख रुपए है इसे भी संशोधित किए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने अब तक के अपने कार्यकाल में आयकर स्लैब व दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। बजट 2020 में उन्होंने एक नई टैक्स व्यवस्था जरूरी पेश की है। इसके तहत, टैक्स छूट व कटौती को छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए टैक्स की दरें कम की गई हैं।
नई व्यवस्था टैक्सपेयर्स के लिए वैकल्पिक बनी हुई है। मतलब यह कि टैक्सपेयर्स पुरानी व्यवस्था से जुड़ा भी रह सकता है और नई व्यवस्था चुनने का भी उसके पास विकल्प है। वर्तमान में 2.5 लाख रुपए तक की आय दोनों व्यवस्थाओं में कराधान से मुक्त है। 2.5 से 5 लाख के बीच की आय पर पुराने व नई कर व्यवस्था के तहत 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 से धारा 80सी के अंतर्गत कटौती की सीमा में परिवर्तन नहीं हुआ है। उस दौरान बजट में 80सी कटौती की सीमा एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख रपए कर दी गई थी। वहीं होम लोन पर ब्याज की कटौती की सीमा को 1.5 लाख से 2 लाख रुपए कर दी गई है। इसके बाद कोई बदलाव नहीं किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.