Live
Search
Home > देश > Union Budget 2026: ‘क्या संडे क्या मंडे, हम जनता के सेवक हैं’, रविवार को पेश होगा आम बजट

Union Budget 2026: ‘क्या संडे क्या मंडे, हम जनता के सेवक हैं’, रविवार को पेश होगा आम बजट

हर बार की तरह इस बार भी 1 फरवरी को ही बजट पेश किया जाएगा. हालांकि इस बार रविवार है. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संडे-मंडे क्या होता है, हम जनता के सेवक हैं. 1 फरवरी को सुबह 11 बजे ही बजट पेश किया जाएगा.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 12, 2026 16:43:48 IST

Union Budget 2026: हर बार 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होता है. हालांकि इस बार 1 फरवरी को रविवार पड़ रहा है, इसके कारण अटकलें लगाई जा रही थीं कि 1 फरवरी को रविवार होने के कारण बजट 2 फरवरी को पेश किया जाएगा. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने पुष्टि की है कि बजट रविवार को ही पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी 2026 रविवार को बजट की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगा, क्या संडे क्या मंडे हम जनता के सेवक हैं.

1 घंटे से पहले मिलेंगे प्रोसिडिंग डॉक्युमेंट्स

उन्होंने कहा कि सांसदों को बैठक शुरू होने से 1 घंटे पहले प्रोसिडिंग डॉक्युमेंट्स मिलेंगे और भविष्य में आधे घंटे पहले मिलेंगे. साल 2027 तक संसद की कार्यवाही सभी भाषाओं में देखने पढ़ने को मिलेंगे. सदन में सिगरेट पीने मामले में कहा कि सदन इसमें कार्रवाई करता है, स्पीकर नहीं. सदन को नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि संसद में एआई का उपयोग जवाबदेही से हो, इस पर चर्चा की जाएगी.  

दुनिया को देंगे संदेश

उन्होंने कहा कि दुनिया में कई ऐसे देश के संसद में गतिरोध नहीं होता है इसलिए भारत कोशिश करेगा कि दुनिया के संसद को संदेश दें कि हमारे सदन में गतिरोध होता है लेकिन संवाद चर्चा से हल किया जाएगा. तख्ती और प्ले कार्ड लेकर आना गलत है. 

28 जनवरी से शुरू होगा बजट सेशन

इस बार 1 फरवरी को रविवार होने के कारण बजट पेश न किए जाने की अटकलें खत्म हो गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी रविवार को देश का आम बजट पेश करेंगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा. वहीं 28 जनवरी 2026 को संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. 

बजट सत्र का शेड्यूल

संसदीय कार्य संबंधी कैबिनेट समिति ने अंतिम रूप दिए गए एक कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इस बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 28 जनवरी को बजट सत्र शुरू होगा और 2 अप्रैल तक चलेगा. इसका पहला चरण 13 फरवरी 2026 को शुरू होगा. बजट सत्र का दूसरा सत्र मार्च को शुरू होगा और  2 अप्रैल को खत्म होगा.

30 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 

बता दें कि संसद का आम बजट सत्र 28 जनवरी को शुरू होगा. इसके बाद बीटिंग रिट्रीट के कारण 29 जनवरी तक चलेगा. 30 जनवरी को दोनों सदनों की बैठक होनी निर्धारित है. 30 जनवरी को ही देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की उम्मीद है. 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें नहीं होंगी. 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.

एक दिन पहले ही खत्म होगा संसद सत्र

जानकारी के अनुसार आमतौर पर संसद सत्र शुक्रवार को खत्म होता है हालांकि इस बार अप्रैल को गुड फ्राइडे और उसके बाद साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सत्र इस बार गुरुवार यानी 2 अप्रैल को ही खत्म हो जाएगा.

MORE NEWS

Home > देश > Union Budget 2026: ‘क्या संडे क्या मंडे, हम जनता के सेवक हैं’, रविवार को पेश होगा आम बजट

Union Budget 2026: ‘क्या संडे क्या मंडे, हम जनता के सेवक हैं’, रविवार को पेश होगा आम बजट

हर बार की तरह इस बार भी 1 फरवरी को ही बजट पेश किया जाएगा. हालांकि इस बार रविवार है. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संडे-मंडे क्या होता है, हम जनता के सेवक हैं. 1 फरवरी को सुबह 11 बजे ही बजट पेश किया जाएगा.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 12, 2026 16:43:48 IST

Union Budget 2026: हर बार 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होता है. हालांकि इस बार 1 फरवरी को रविवार पड़ रहा है, इसके कारण अटकलें लगाई जा रही थीं कि 1 फरवरी को रविवार होने के कारण बजट 2 फरवरी को पेश किया जाएगा. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने पुष्टि की है कि बजट रविवार को ही पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 फरवरी 2026 रविवार को बजट की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगा, क्या संडे क्या मंडे हम जनता के सेवक हैं.

1 घंटे से पहले मिलेंगे प्रोसिडिंग डॉक्युमेंट्स

उन्होंने कहा कि सांसदों को बैठक शुरू होने से 1 घंटे पहले प्रोसिडिंग डॉक्युमेंट्स मिलेंगे और भविष्य में आधे घंटे पहले मिलेंगे. साल 2027 तक संसद की कार्यवाही सभी भाषाओं में देखने पढ़ने को मिलेंगे. सदन में सिगरेट पीने मामले में कहा कि सदन इसमें कार्रवाई करता है, स्पीकर नहीं. सदन को नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि संसद में एआई का उपयोग जवाबदेही से हो, इस पर चर्चा की जाएगी.  

दुनिया को देंगे संदेश

उन्होंने कहा कि दुनिया में कई ऐसे देश के संसद में गतिरोध नहीं होता है इसलिए भारत कोशिश करेगा कि दुनिया के संसद को संदेश दें कि हमारे सदन में गतिरोध होता है लेकिन संवाद चर्चा से हल किया जाएगा. तख्ती और प्ले कार्ड लेकर आना गलत है. 

28 जनवरी से शुरू होगा बजट सेशन

इस बार 1 फरवरी को रविवार होने के कारण बजट पेश न किए जाने की अटकलें खत्म हो गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी रविवार को देश का आम बजट पेश करेंगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा. वहीं 28 जनवरी 2026 को संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. 

बजट सत्र का शेड्यूल

संसदीय कार्य संबंधी कैबिनेट समिति ने अंतिम रूप दिए गए एक कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इस बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 28 जनवरी को बजट सत्र शुरू होगा और 2 अप्रैल तक चलेगा. इसका पहला चरण 13 फरवरी 2026 को शुरू होगा. बजट सत्र का दूसरा सत्र मार्च को शुरू होगा और  2 अप्रैल को खत्म होगा.

30 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 

बता दें कि संसद का आम बजट सत्र 28 जनवरी को शुरू होगा. इसके बाद बीटिंग रिट्रीट के कारण 29 जनवरी तक चलेगा. 30 जनवरी को दोनों सदनों की बैठक होनी निर्धारित है. 30 जनवरी को ही देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की उम्मीद है. 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें नहीं होंगी. 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.

एक दिन पहले ही खत्म होगा संसद सत्र

जानकारी के अनुसार आमतौर पर संसद सत्र शुक्रवार को खत्म होता है हालांकि इस बार अप्रैल को गुड फ्राइडे और उसके बाद साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सत्र इस बार गुरुवार यानी 2 अप्रैल को ही खत्म हो जाएगा.

MORE NEWS