इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Union Health Ministry On Corona देश में बुधवार रात तक कोरोना संक्रमण 13,154 नए मामले दर्ज किए थे, जिसमें दो राज्यों के आंकड़े अभी आने बाकी थे। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया देश में 33 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि कोरोना में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।

ओमिक्रॉन के कुल केस 974 (Union Health Ministry On Corona)

देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 974 हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 हैं। ये आंकड़े आज देर शाम तक के हैं। ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में 320 से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में लगभग 90% वयस्क आबादी को पहली खुराक के साथ कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है।

इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन (Union Health Ministry On Corona)

New Delhi, Dec 30 (ANI): Commuters standing in long queues wait to enter Laxmi Nagar Metro station as the Delhi Government announces to operate the Delhi metro with 50% capacity, in the wake of the COVID-19 variant ‘Omicron’, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

लव अग्रवाल ने बताया कि साप्ताहिक कोविड-19 मामलों और संक्रमण दर के आधार पर कुछ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने टेंशन बढ़ाई है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र देश की राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात शामिल हैं। उन्होंने कहा, मिजोरम के 6 जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक जिले, पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित 8 जिलों में 10% से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट नोट की जा रही है। 14 जिलों में साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है।

टीकाकरण के बाद की प्रतिरक्षा की अवधि नौ महीने (Union Health Ministry On Corona)

ICMR Chief, Doctor Balram Bhargav

कोरोना संक्रमण के बाद प्रतिरक्षा यानी इम्युनिटी के बारे में बात करते हुए, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि संक्रमण के बाद प्रतिरक्षा का स्थायित्व लगभग नौ महीने तक बना रहता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय अध्ययनों का हवाला देते हुए, कहा, टीकाकरण के बाद की प्रतिरक्षा भी लगभग 9 महीने तक चलती है। (Union Health Ministry On Corona)

Also Read :Corona Speed Increase Continuously देश में 12,987 नए मामले, अकेले महाराष्ट्र में 3900

Also Read : Omicron Cases in India 1000 सें 35 दूर ओमिक्रॉन के मामले, नए साल के जश्न पर लगी पाबंदियां

Connect With Us: Twitter Facebook