India News (इंडिया न्यूज़), Union Law Minister On Emergency: देश में लगे ‘आपातकाल’ को आज 48 साल पूरे हो चुके हैं। भारत के इतिहास और लोकतंत्र में ये दिन काले दिन की तरह याद रखा जाता है। इस दिन को  लोग 5 दशक में नहीं भूले, न कभी भलेंगे। साल 1975 में जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक फैसले से भारत थम गया था। 18 महीनों से ज्यादा वक्त तक देश में इमरजेंसी लागू रही थी।

हर वर्ष कई राजनीतिक पार्टियां इस दिन अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते है। कई नेताओं ने इस दिन पर अपने सोशल मीडिया में ट्विट किया है। इसी क्रम में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इस दिन को लोकतंत्र पर हमले वाला दिन बताया।

आपातकाल पर बोलते हुए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “25 जून 1975 की रात को आपातकाल के दौरान प्रेस पर सेंसर लगा दिया गया था…लोकतंत्र का गला घोंटा गया, नेताओं को जेल भेजा गया और जो लोग भेजे गए कांग्रेस के कारण जेल जाने वाले लोग आज खुलेआम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, राजनीति का स्तर इस स्तर तक गिर जाएगा, इसकी कल्पना भी संभव नहीं है, हमारे संविधान निर्माताओं ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी…”

बात दें कि साल 1975 में आज के दिन कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार के समय लगाई गई इमेरजेंसी के समय भारत के कई नेताओं को सरकार के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read: पुतिन की सख्ती के आगे झुकी वैगनर आर्मी, येवगेनी ने किया समझौता, मोड़ लिया टैंकों का रास्ता