इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के पटना और हाजीपुर में 13,585 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, गिरीराज सिंह और पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के मंत्री नितिन नवीन, वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रुडी, राम कृपाल यादव, तथा अन्य मंत्रीगण और गणमान्यों की उपस्थिति में लोकार्पण और शिलान्यास किया।
महात्मा गांधी सेतु बिहार की जीवनरेखा है, जो उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ता है। इस सुपर स्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट परियोजना से महात्मा गांधी सेतु को पार करने का 2 से 3 घंटे का समय घटकर 5 से 10 मिनट का हो गया है। छपरा – गोपालगंज सेक्शन के 4 बाईपास सहित 2-लेन होने से हायवे का ट्रैफिक बाईपास से निकल सकेगा और शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
उमागांव से भेजा मार्ग उच्चैठ भगबती एवं महिशी तारापीठ धार्मिक स्थलों को सीधा जोड़ेगा। औरंगाबाद– चोरदाहा सेक्शन 6-लेन मार्ग से बिहार की उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। मुंगेर – भागलपुर – मिर्जाचौकी सेक्शन 4-लेन ग्रीनफील्ड मार्ग से इस क्षेत्र के किसानों की फस़ल देशभर में पहुँचने में सुविधा होगी, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।
NH-80 पर बन रहे 2-लेन मार्ग से बिहार, साहिबगंज और आसाम के बीच कनेक्टिविटी आसान होगी, जिससे इनलैंड वॉटरवेज टर्मिनल जूड़ जाएगा। इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट में कमी आएगी। इसके अलावा बेगूसराय एलिवेटेड फ्लाईओवर, जयनगर बाईपास आरओबी से यातायात सुगम होगी और लेवल क्रॉसिंग के लंबे जाम से निजात मिलेगी। कायमनगर से आरा 4-लेन मार्ग के बनने से आरा के लिए यातायात सुगम होगा।
ये भी पढ़े : नवजोत सिंह सिद्धू पीजीआई चंडीगढ़ में हुए भर्ती, लीवर से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद कराया गया एडमिट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.