इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
United Nation On Russia Ukraine Crisis संयुक्त राष्ट्र ने रूस-यूक्रेन जंग पर एक बार फिर चिंता जाहिर की है। महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Secretary General Antonio Guterres) ने कहा कि युद्ध से भूख के वैश्विक संकट की आशंका बनती दिख रही है। उन्होंने कहा, युक्रेन से एक करोड़ के करीब लोग घरों से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं या अन्यत्र जा रहे हैं। पूरी दुनिया यूक्रेन के शहरों व गांवों में डरा देने वाली मानवीय पीड़ा व विनाश देख रही है, इसलिए अनिवार्य रूप से इस संघर्ष को युद्ध के मैदान से शांति की मेज पर ले जाना होगा। यह जंग बेतुका है और अजेय।
यूक्रेन पर जंग लड़ रही रूस की सेना के पास केवल तीन दिन का गोला-बारूद, र्इंधन व खाद्य सामग्री बची है। यूक्रेनी के सैन्य कमांडरों ने यह दावा किया है। आपूर्ति श्रृंखलाओं में एक टूटने के बाद यह स्थिति बनी है। यूक्रेन सशस्त्र बल जनरल कमांड रिपोर्ट में कहा गया था कि रूस सेना की अग्रिम आपूर्ती रुक गई है। सबूतों के आधार पर यह बात कही गई थी। एक अफसर ने कहा, लगता है कि रूसी सेनाओं ने विशेष श्रेणियों के हथियारों सहित बहुतायत में सामग्री यूज की है। उन्होंने कहा, हमने विशेष इकाइयों की विभिन्न रिपोर्टें देखी हैं। इसमें पाया गया कि इनमें कोई न कोई आपूर्ति की कमी है।
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को शिखर सम्मेलन को संबोधित करने का दिया आमंत्रण दिया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसके मुताबिक, शिखर सम्मेल कल होगा और वीडियो लिंक के माध्यम से शिखर सम्मेलन को संबोधित किया जाना है। इसी के लिए जेलेंस्की को आमंत्रित किया गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.