इंडिया न्यूज, बहराइच :
UP Assembly Election 2022 : वर्तमान समय में दुनिया में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हलचल मची हुई है। ऐसे में भारत का ताकतवर होना बहुत जरूरी है। ये तभी संभव हो सकेगा जबकि आपका एक-एक वोट देश के हित में पड़ेगा। हमारे पूर्वजों ने तमाम संघर्षों व बलिदान के बाद आजादी तक का सफर तय किया है। अब हर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज है कि वह भारत का समृद्ध बनाएं। इसके लिए यूपी का विकसित होना बहुत जरूरी है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच के पयागपुर में विधानसभा चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
पीएम बोले, कि यूपी आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसमें डबल इंजन की सरकार की अहम भूमिका रही है। आने वाले दिनों में भी यह हर लिहाज से महत्वपूर्ण है। 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का, उनका कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामें बहुत करीब से देखा है। इसलिए जनता हित में मतदान करें।
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला। अब योगी जी की सरकार पिछले 5 वर्षों से हर वो प्रयास कर रही है, जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके।
भाजपा सरकार के प्रयासों की वजह से अब यूपी में डर का माहौल दूर हो रहा है। आपके लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैं, नए रास्ते बन रहे हैं। आप बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, इसलिए भाजपा सरकार स्कूलों की स्थिति सुधार रही है। आने वाले दिनों में इसे और बेहतर करने का प्रयास रहेगा। इसका मैं आप सब से वादा करता हूं।
अगर गरीब के घर में कोई अनहोनी हो जाए तो उस परिवार पर क्या बीतती है। पैसे की कमी तो गरीब के जीवन पर दोहरा संकट ला देती है। गरीब की इसी तकलीफ को समझते हुए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। इन योजनाओं के माध्यम से हमने गरीब को 2-2 लाख रुपये का सुरक्षा कवर दिया। आज यूपी के साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा मेरे गरीब भाई बहन इन योजनाओं से जुड़े हुए हैं। इस योजनना के माध्यम से यूपी के गरीब परिवारों को बीते वर्षों में करीब 1,000 करोड़ रुपये की मदद सीधे उनके खाते में दी गई है।
यूपी में चौथे चरण का चुनाव कल होगा। इसमें 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव को देखते हुए 9 जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी व पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
पीएम मोदी ने मणिपुर के हिंगांग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है। पांच सालों में जो स्थिरता और शांति रहीं, उसे स्थायी बनाना होगा। भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है। मणिपुर में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वह इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी। बीजेपी सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित कर रही है, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रचर पर निवेश कर रही है।
संस्कृति और पहनावे का मजाक उड़ाते कांग्रेस नेता
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। बोले, कि कांग्रेस पार्टी, नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं व तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई। कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया। कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं। भाजपा सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है। बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है।
Read More: Punjab Assembly Elections कांग्रेस ने कसी कमर, मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी गठित
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.