ADVERTISEMENT
होम / देश / 60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा

60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : November 24, 2024, 8:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा

UP By Poll Election Result(कुंदरकी से भाजपा उम्मीदवार ने सपा की जमानत करवा दी जब्त)

India News (इंडिया न्यूज), UP By Poll Election Result: उत्तरप्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजे सामने आने के बाद तरह-तरह के विश्लेषण भी किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भाजपा ने न सिर्फ 31 साल बाद यह सीट जीती बल्कि मुस्लिम बहुल इस सीट पर सपा की जमानत जब्त हो गई। यहां के नतीजों ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी हैरान कर दिया है। 2.25 लाख वोटों में से अकेले भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने 1.75 लाख वोट झटक लिए। 

इस सीट में भाजपा को मिली जीत

कुंदरकी में 60 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है और 12 में से 11 उम्मीदवार मुस्लिम थे। सिर्फ भाजपा के रामवीर ही हिंदू उम्मीदवार थे। इस जीत के पीछे कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह है रामवीर का लगातार मुसलमानों के बीच जाकर प्रचार करना और वही टोपी पहनकर प्रचार करना जिसके लिए भाजपा उन्हें निशाने पर लेती रहती है, शायद यही बात काम कर गई। 

‘कल को कहेंगे नमाज और जकात…’, वक्फ पर PM मोदी के बयान पर मौलाना मदनी ने किया पलटवार, कही ये बड़ी बात

कुंदरकी में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान

कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई। यहां ईवीएम में 2 लाख 21 हजार 999 वोट और पोस्टल बैलेट से 98 वोट डाले गए, यानी कुल 2 लाख 22 हजार 97 वोट। इसमें से अकेले बीजेपी के रामवीर सिंह को 1 लाख 70 हजार 371 वोट मिले। पोस्टल बैलेट से डाले गए 98 वोटों में से सबसे ज्यादा 68 वोट भी रामवीर को ही मिले। इसका साफ मतलब है कि सरकारी कर्मचारी भी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते थे।

सपा उम्मीदवार को मिले 25 हजार 580 वोट

रामवीर को जहां 2.25 लाख में से 1.75 लाख वोट मिले, वहीं सपा के मोहम्मद रिजवान को सिर्फ 25 हजार 580 वोट ही मिल पाए। इस तरह बीजेपी के रामवीर ने सपा के रिजवान को 1 लाख 44 हजार 791 वोटों से हराया। चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 14194 वोट मिले। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के मोहम्मद वारिश को चौथे नंबर पर रहते हुए 8111 वोट मिले।

अदाणी मामले पर कांग्रेस ने जमकर किया प्रदर्शन, PM मोदी और गृह मंत्री पर उठाए सवाल

बीजेपी की ये रणनीति आई काम

हिन्दुओं की तरह ही मुरादाबाद और संभल क्षेत्र में मुसलमानों की भी अलग-अलग जातियां हैं। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 60 फीसदी से ज्यादा (62 फीसदी) मतदाता मुसलमान हैं। इनकी संख्या डेढ़ लाख के करीब है। यहां करीब 40 हजार तुर्क मुसलमान हैं। अन्य जातियों के करीब 1 लाख 10 हजार मुसलमान हैं। कुंदरकी में मुस्लिम राजपूत मतदाताओं की संख्या करीब 45 हजार है। भाजपा का पूरा फोकस तुर्क और राजपूत मुसलमानों को खुश करने और उन्हें दूसरों में बांटने पर रहा। इसका असर अब नतीजों में दिख रहा है।

सीएम ने की थी जनसभा

चुनाव के दौरान क्षेत्र में सौ से ज्यादा छोटे-बड़े अल्पसंख्यक सम्मेलन हुए थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह की अरबी रूमाल के साथ जालीदार टोपी और राजपूतों व तुर्क राजपूतों के भाईचारे को केंद्र में रखा गया। नामांकन के दिन से ही मुस्लिम नेता पूरे जोश के साथ उनके काफिले में चले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अल्पसंख्यक सम्मेलन किया। प्रदेश सरकार के चार मंत्री लगातार क्षेत्र में डेरा डाले रहे। नामांकन के बाद से ही यहां का माहौल ऐसा था कि मतदान के दिन मतदाता खुद इस बात की पुष्टि करते नजर आए कि इस बार वे भाजपा के साथ हैं।

मध्य प्रदेश में नाबालिग लड़की से रेप… जंगल में गई थी घूमने, पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

Tags:

BJPIndia newsindianewsMuslimsSamajwadi PartyUP By Election Result 2024UP NewsUP Politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT