India News(इंडिया न्यूज), UP Liquor Shops Timing: नया साल आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में जो लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं उनके लिए खुशखबरी है। खास कर वो लोग जो शराब के शौकीन हैं। जी हां यूपी में क्रिसमस और नए साल के खास अवसर पर शराब पीने वालों को सरकार की ओर से खास तोहफा मिला है। इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर देर रात तक पार्टी किया जा सकेगा। दुकानों पर देर रात तक देशी, विदेशी शराब और बीयर की बिक्री होगी। देशी, विदेशी शराब की दुकानें 11 बजे तक खुली रहेंगी।

देर रात शराब की खरीदारी

क्रिसमस के अवसर पर 24 जनवरी को रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. की तरफ ओर से जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के खास अवसर पर 1 दिन पहले और नए साल की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे फुटकर दुकानों से देशी, विदेशी शराब और बीयर के बेचे जाने की अनुमति दी गई है।

शराब की बिक्री के लिए 1 घंटे बढ़ाए गए

(UP Liquor Shops Timing)

प्रदेश में सुबह 10 बजे से दुकानों को खोलकर रात 11 बजे तक बंद करा जा सकेगा। कुल 13 घंटे के लिए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। बता दे कि यूपी सरकार 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। जिसके तहत योगी सरकार 50 हजार करोड़ से ज्यादा राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। इस नीति को 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी किया जाएगा। आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब की बिक्री का समय 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।

Also Read:-