India News (इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी विधायक के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार ये घटना विधायक के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास पर देर रात की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कमरे के अंदर गए और फंदे से शव को नीचे उतारा। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि आपसी कलह के चलते युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जां-पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बतातें चले कि ये पूरी घटना लखनऊ की बीकेटी सीट से विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास की है। देर रात हजरतगंज थाना पुलिस को ये सूचना मिली कि उनके आवास पर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। आनन-फानन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि रूम का दरवाजा अंदर तरफ से बंद है। ऐसे में पुलिस किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घूसी।
सूचना के अनुसार मृतक का नाम श्रेष्ठ तिवारी है। साल का श्रेष्ठ बाराबंकी के हैदरगढ़ का निवासी था। वो बीकेटी विधायक के लिए मीडिया टीम में कार्य करता था। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़-
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में छात्र…
India News(इंडिया न्यूज)Kisan News UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों…