India News (इंडिया न्यूज़) UP News: एक तरफ यूपी सरकार भू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बलिया में तालाब की जमीन पर विद्यालय चलाने की बात सामने आई है। रसड़ा विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे राम इकबाल सिंह जो वर्तमान में सपा के कद्दावर नेता हैं, जिनके द्वारा तालाब की जमीन पर स्कूल चलाया जा रहा है। यह बात हम नहीं बल्कि रसड़ा तहसील के नायब तहसीदार खुद बता रहे हैं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भू – माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इतना ही नहीं प्रयागराज से लेकर गाजीपुर और मऊ तक हनक साफ दिखाई दी। ऐसे में बलिया जिला के रसड़ा तहसील के नायब तहसीलदार रोशन सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक राम इक़बाल सिंह द्वारा विधायक रहते हुए साल 2000 में अपने गांव मुंडेरा में सरकारी बालू खनन की 56.5 बिस्वा जमीन हरियाली पट्टा करा कर कब्ज़ा किया गया जिसका आराजी नम्बर 225 रकबा 0.709 हेक्टेयर है।
दूसरी जमीन की बात करें तो मौजा रेखहाँ तहसील रसड़ा में पोखरी (तालाब ) की जमीन है जिसका आराजी पुराना 27 नम्बर है। अब यह 116 नम्बर के नाम से जाना जा रहा है। जिसका रकबा 2.16 एकड़ है। यह फसली 1359 एवं 1356 में पोखरी (तालाब )के नाम से दर्ज है। जिसमें हेराफेरी कर ( पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ) अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम दर्ज करा लिए हैं। उक्त पोखरी (तालाब ) की जमीन को पाट कर अब पूर्व विधायक द्वारा अपना निजी स्कूल ( विद्यालय ) बनाया गया है।
राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा हिता के पूरा रसड़ा में घोड़ा चौक के पास 8 बिसवा से अधिक नवीन परती की जमीन जिसका आराजी नम्बर 445 रकबा 0.109 हेक्टेयर को कब्ज़ा कर मकान दुकान बना लिया गया है। जिसकी क़ीमत करोड़ों में है। नायब तहसील द्वारा बताया गया कि उक्त सारी जमीनों पर बे दखली की तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश पहले से है कि तालाब की जमीन पर अगर कोई अतिक्रमण करते हुए उस आवास या अन्य कार्य किया है तो उसे खाली कराया जाए।
Also Read:
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…