India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 लोगों की मौत हुई और 5 लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना भयानक था कि पूरी इमारात ही मलवे में बदल गई। इस मकान में काफी समय से अवैध रुप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। धमाका इतना तेज रहा कि विस्फोट के बाद आस पास बने दो-तीन मकान अन्य मकान देखते ही देखते धराशायी हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जिले में हुए इस हादसे पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
#WATCH …5 लोग घायल हुए हैं, उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हमारी टीम मलबे को हटा रही है और तलाशी अभियान जारी है। यहां साबुन रैपिंग और पैकेजिंग का काम होता था। विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है: दीपक मीणा, जिलाधिकारी, मेरठ pic.twitter.com/7VW2fkw60a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2023
इससे पहले हादसे के बारे में मेरठ जिलाधिकारी ने बताया कि, “5 लोग घायल हुए हैं, उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हमारी टीम मलबे को हटा रही है और तलाशी अभियान जारी है। यहां साबुन रैपिंग और पैकेजिंग का काम होता था। विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”
ये भी पढ़ें-
Israel-Hamas War: अमेरिका का बड़ा फैसला, राष्ट्रपति बाइडन करेंगे इजरायल का दौरा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.