India News ( इंडिया न्यूज़ ), UP Stenographer Jobs 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक भर्ती अधिसूचना को जारी किया गया है। इसके अनुसार राज्य में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2023 है।
यह भर्ती राज्य में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर के लिए किया जाएगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में 80 शब्द प्रति मिनट और साथ ही 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम स्पीड होनी चाहिए। वह उम्मीदवार जो कि यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वो स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयु- सीमा
इस भर्ती अभियान के तहत अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीएच वर्ग के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 29 हजार 200 रुपये से लेकर 93 हजार 200 रुपये तक दिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार को सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब उम्मीदवार पंजीकरण करें।
- फिर आप उम्मीदवार लॉग इन करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें।
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- अंत में उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें –
- 69th National Film Award: Alia Bhatt को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सास नीतू कपूर ने दी बधाई, देखें रिएक्शन
- Festive Discount of Hyundai Car : फेस्टिव सीजन में हुंडई की यह शानदार कार खरीदें, दमदार इंजन के साथ मिलेगा बंपर डिस्काउंट