India News(इंडिया न्यूज),  Upendra Singh Rawat: भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने एक वायरल अश्लील वीडियो को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार को चुनावी राजनीति से किनारा कर लिया। उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है।

ये भी पढ़ें:- ISRO चीफ सोमनाथ को हुआ था कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दौरान लड़ रहे थें जीवन की जंग

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

रावत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मेरा एक संपादित वीडियो वायरल किया जा रहा है। जो डीपफेक एआई तकनीक द्वारा तैयार किया गया है। जिसके लिए मैंने एफआईआर दर्ज कराई है।” ”इस संबंध में मैंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से इसकी जांच कराने का अनुरोध किया है। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता, मैं सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”

ये भी पढ़ें:- महुआ मोइत्रा को अदालत से एक और झटका, कोर्ट ने उनके इस अनुरोध को ठुकराया 

वीडियो में हेरफेर

बता दें कि रावत को बाराबंकी से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के तुरंत बाद वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था। सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में दावा किया गया है कि सांसद की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए वीडियो में हेरफेर किया गया था।

ये भी पढ़ें:- RJD की रैली कितना रहा प्रभावी? जानें ग्राउंड रिपोर्ट