India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi In Rajasthan, नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर होने वाले कार्यक्रम से उनका भाषण हटा दिया गया है। सीएम गहलोत के इस दावे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जवाब देते हुए कहा, “उनके सीएम कार्यालय ने ही जानकारी दी थी कि वे (गहलोत) नहीं आएंगे।”
PMO के जवाब पर सीएम गहलोत का पलटवार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PMO के इस जवाब पर फिर से पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा।”
“वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा…”
सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। साथ ही मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।”
Also Read:
- नासा ने जारी की चेतावनी! 47 हजार किमी की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा एस्टेरॉयड
- ‘राजस्थान में एक ही गूंज एक ही नारा…जीतेगा कमल, खिलेगा कमल’, सीकर में बोले PM मोदी