होम / युवाओं के लिए UPSC टॉपर शुभम का संदेश

युवाओं के लिए UPSC टॉपर शुभम का संदेश

India News Editor • LAST UPDATED : September 25, 2021, 9:38 am IST

सफलता के लिए डेडिकेशन जरूरी
कहा, इंटरनेट पर स्टडी मेटीरियल की कमी नहीं
आत्मविश्वास और मेहनत हो तो गांव से भी निकलते हैं टॉपर
इंडिया न्यूज, पटना:
कहते हैं कि मन में सफलता पाने की चाह और हौसलों में हिम्मत की उड़ान हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होती। यहीं कहना है UPSC में टॉपर बने कटिहार के शुभम कुमार का।  उनका कहना है कि यह सही नहीं है कि अच्छी तैयारी केवल बड़े शहरों में ही होती है। अगर खुद में डेडिकेशन हो तो छोटे शहरों क्या गांव में अच्छी तैयारी करते हुए हम सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम एक ही लक्ष्य के लिए समर्पित होकर ईमानदारी से जुट जाते हैं तो वह हमें हर हाल में प्राप्त होता है। इसके लिए बड़े शहरों में रहने की जरूरत भी नहीं, ध्येय के प्रति समर्पण है तो गांव से भी सफलता मिल जाएगी।

Also Read: यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना 2021 (UP Bal Shramik Vidya Yojana 2021)

टॉप पोजिशन के बारे में कभी नहीं सोचा (UPSC)

शुभम का कहना है कि उन्होंने टॉपर का तो कभी सोचा भी नहीं था, बस सफलता के लिए ईमानदारी से तैयारी कर रहा था। यह सफलता समर्पण और मेहनत से मिली है। ज्ञात रहे कि शुभम ने गांव में रहकर तैयारी करने वालों के लिए भी बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस आधुनिक दौर में तैयारी काफी आसान हो गई है। यूपीएससी की तैयारी के लिए अब ऐसा नहीं है कि बड़े शहरों में खास कोचिंग को ही ज्वाइन किया जाए। बड़े शहरों में ही नहीं गांव में भी तैयारी हो सकती है और हर हाल में सफलता मिल सकती है। परीक्षा की तैयारी तो छात्र कहीं भी रहकर कर सकता है। बस छात्र को ईमानदारी से इस तैयारी के लिए लक्ष्य बनाकर समर्पित होना पड़ेगा। डेडिकेटेड होकर हर तैयारी और बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आनलाइन कई माध्यमों से लेकर यूट्यूब पर एक से बढ़कर एक मटीरियल है, जो तैयारी करने वालों का लक्ष्य आसान कर सकते हैं। डिजिटल युग में बिहार में रहकर भी तैयारी की जा सकती है।’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ileana D’Cruz ने अपने काम को लेकर किया खुलासा, इंडस्ट्री में हक मिलने पर कही ये बात -Indianews
Khalistan Slogans: ट्रूडो की मौजूदगी में लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भारत ने किया कनाडाई राजनयिक को तलब
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट
Taapsee Pannu का खुलासा, शादी के आउटफिट्स किसी डिजाइनर ने नहीं, बल्कि कॉलेज के दोस्त ने किए थे तैयार -Indianews
अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
ADVERTISEMENT