सफलता के लिए डेडिकेशन जरूरी
कहा, इंटरनेट पर स्टडी मेटीरियल की कमी नहीं
आत्मविश्वास और मेहनत हो तो गांव से भी निकलते हैं टॉपर
इंडिया न्यूज, पटना:
कहते हैं कि मन में सफलता पाने की चाह और हौसलों में हिम्मत की उड़ान हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होती। यहीं कहना है UPSC में टॉपर बने कटिहार के शुभम कुमार का। उनका कहना है कि यह सही नहीं है कि अच्छी तैयारी केवल बड़े शहरों में ही होती है। अगर खुद में डेडिकेशन हो तो छोटे शहरों क्या गांव में अच्छी तैयारी करते हुए हम सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम एक ही लक्ष्य के लिए समर्पित होकर ईमानदारी से जुट जाते हैं तो वह हमें हर हाल में प्राप्त होता है। इसके लिए बड़े शहरों में रहने की जरूरत भी नहीं, ध्येय के प्रति समर्पण है तो गांव से भी सफलता मिल जाएगी।
Also Read: यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना 2021 (UP Bal Shramik Vidya Yojana 2021)
शुभम का कहना है कि उन्होंने टॉपर का तो कभी सोचा भी नहीं था, बस सफलता के लिए ईमानदारी से तैयारी कर रहा था। यह सफलता समर्पण और मेहनत से मिली है। ज्ञात रहे कि शुभम ने गांव में रहकर तैयारी करने वालों के लिए भी बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस आधुनिक दौर में तैयारी काफी आसान हो गई है। यूपीएससी की तैयारी के लिए अब ऐसा नहीं है कि बड़े शहरों में खास कोचिंग को ही ज्वाइन किया जाए। बड़े शहरों में ही नहीं गांव में भी तैयारी हो सकती है और हर हाल में सफलता मिल सकती है। परीक्षा की तैयारी तो छात्र कहीं भी रहकर कर सकता है। बस छात्र को ईमानदारी से इस तैयारी के लिए लक्ष्य बनाकर समर्पित होना पड़ेगा। डेडिकेटेड होकर हर तैयारी और बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आनलाइन कई माध्यमों से लेकर यूट्यूब पर एक से बढ़कर एक मटीरियल है, जो तैयारी करने वालों का लक्ष्य आसान कर सकते हैं। डिजिटल युग में बिहार में रहकर भी तैयारी की जा सकती है।’
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…