India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर अमेरिका स्थित एक थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर धर्म के आधार पर हिंसा नहीं हुई है। अपनी रिपोर्ट में थिंक टैंक ने कहा कि उग्रवाद, जनजातियों में आपस में अविश्वास, ड्रग्स और आर्थिक प्रभावों का डर जैसी इतिहास में घटी घटनाएं हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।
जनजातियों में दुश्मनी का क्या है कारण?
बता दें कि भारत पर केंद्रित थिंक टैंक फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS)ने यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मणिपुर की हिंसा में विदेशी हस्तक्षेप से भी इंकार नहीं किया जा सकता।खबरों में कहा गया है कि मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार, दोनों ने राज्य में शांति और राहत के कार्यों के लिए सारे संसाधन तैनात कर रखे है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि खबर में कहा गया है कि मणिपुर की जनजातियों में धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण मौजूद है लेकिन धार्मिक आधार पर हिंसा के सबूत नहीं मिल पाए है। FIIDS ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मणिपुर हिंसा जनजातीय बंटवारे और ऐतिहासिक अविश्वास और जनजातियों के बीच की दुश्मनी के कारण ही हुई है।